Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Seema Haider ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे; सचिन संग घर पर फहराया तिरंगा

    By Ajab SinghEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Mon, 14 Aug 2023 01:42 PM (IST)

    Seema Haider पाकिस्तान से नोएडा आई महिला सीमा हैदर ने सचिन संग अपने घर पर लगाया तिरंगा लगा कर पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। सीमा का ये वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कराची की रहने वाली महिला सीमा बिना वीजा के नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा में सचिन के घर आकर रह रही है।

    Hero Image
    घर के ऊपर तिरंगा लगाती पाकिस्तान से नोएडा आई महिला सीमा हैदर। जागरण।

    Seema Haider : नोएडा, जागरण संवाददाता। हर घर तिरंगा अभियान के तहत पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने रबूपुरा स्थित अपने घर पर तिरंगा लगाया। इस दाैरान उसका पति सचिन व अधिवक्ता एपी सिंह भी मौजूद रहे। साथ ही सीमा ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। (Seema Haider New Video)

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमा ने लगाए भारत माता की जय  के नारे

    सीमा ने अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगा कर भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। ज्ञात हो कि पाकिस्तान के कराची की रहने वाली महिला सीमा हैदर (Seema Haider) बिना वीजा के नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में यहां के निवासी सचिन के घर आकर रह रही है। अवैध तरीके से भारत आने पर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया था। फिलहाल दोनों जमानत पर हैं और रबूपुरा में ही रह रहे हैं।

    यहां देखें वीडियो

    फिल्म में काम का मिला ऑफर

    बता दें कि दिनों सूचना मिली थी कि खबरों में रहने की वजह से सचिन का परिवार काम पर नहीं जा पा रहा है, जिसके चलते वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। वहीं, उनकी इस परेशानी को देखते हुे मेरठ के रहने वाले प्रोड्यूसर अमित जानी ने उनकी मदद की पेशकश की और सीमा हैदर को अपनी एक फिल्म में काम करने का ऑफर दिया।

    सीमा को नौकरी का भी मिला ऑफर

    पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और सचिन के रबूपूरा स्थित घर पर एक अनजान पत्र पहुंचा है, जिसमें गुजरात के एक उद्योगपति ने उन्हें नौकरी देने का ऑफर किया है। इस ऑफर में सीमा और सचिन को हर महीने 50-50 हजार की नौकरी का ऑफर दिया गया है।

    सीमा-सचिन के घर पहुंचे इस पत्र में लिखा था कि वह दोनों किसी भी दिन आकर नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं। साथ ही उद्योगपति ने अन्य मदद की भी पेशकश की है। सीमा हैदर और सचिन को मिले इस ऑफर के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा है कि दोनों की किस्मत चमक गई है