Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: यमुना एक्सप्रेस-वे हादसे में एक और मौत, सात पहुंची मृतकों की संख्या; दो का इलाज जारी

    By Edited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 07:56 PM (IST)

    20 अक्टूबर रात कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में एक और घायल नाबालिग की दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई। ध्यान देने वाली बात है कि हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दो का अभी भी इलाज जारी है।

    Hero Image
    यमुना एक्सप्रेस-वे हादसे में एक और मौत, सात पहुंची मृतकों की संख्या

    संवाद सहयोगी, रबूपुरा। बीते 20 अक्टूबर रात कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में एक और घायल नाबालिग की मंगलवार रात दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, गंभीर रूप से घायल तीन बच्चों में से एक की मौत सोमवार रात हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिंदगी और मौत से जूझ रहा एक बच्चा

    बचे दो घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा था। मंगलवार को इलाज के दौरान सूरज ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के कारण अब तक मरने वालों की संख्या सात पहुंच चुकी है। हादसे में बचा एकमात्र बच्चा भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। 

    बता दें कि मूल रूप से झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत जपला कचरा गांव के रहने वाले उपेंद्र बैठा व बिजेंद्र बैठा पिछले कुछ वर्षों से दिल्ली के मदनपुर खादर स्थित जेजे कालोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे। रिश्तेदार की मौत होने पर दोनों भाई स्वजन के साथ वैन में सवार होकर अपने गांव झारखंड जा रहे थे।

    कार सवार पांच की मौके पर हुई थी मौत

    इसी दौरान गत शुक्रवार रात करीब एक बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर जीरो प्वाइंट से 25 किमी आगरा की तरफ जाने वाली लेन पर अज्ञात वाहन ने उनकी वैन में पीछे से टक्कर मार दी थी। हादसे में बिजेंद्र, उसकी पत्नी कांति देवी, बेटी ज्योति, बड़े भाई उपेंद्र बैठा व कार चालक सुरेश की मौत हो गई थी। हादसे में घायल आर्यन, आयुष व सूरज को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

    यह भी पढ़ें- Noida Traffic Alert: आज नोएडा की इन सड़कों पर जाने से बचें, दशहरे के चलते रहेगी बहुत भीड़; ट्रैफिक डायवर्जन लागू

    वहां से चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। रबूपुरा कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि इलाज के दौरान मंगलवार को हादसे में घायल सूरज ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में घायल आयरन की सोमवार रात मौत हो गई थी। हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है।

    यह भी पढ़ें-  नोएडा की सोसाइटी में गार्ड की शर्मनाक हरकत, बच्ची के साथ की छेड़खानी; CCTV में करतूत देखने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार