Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Traffic Alert: आज नोएडा की इन सड़कों पर जाने से बचें, दशहरे के चलते रहेगी बहुत भीड़; ट्रैफिक डायवर्जन लागू

    By MOHD BilalEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 24 Oct 2023 09:18 AM (IST)

    नोएडा स्टेडियम में मेले में हिस्सा लेने आए लोगों को सेक्टर-25 स्पाइस माल के पास खाली मैदान व सेक्टर-62 में आयोजित मेले में हिस्सा लेने आए लोगों को डी पार्क के पास वाहन खड़े पार्क करने होंगे। बीच सड़क पर वाहन खड़ा करने पर नो पार्किंग का चालान होगा। वैल्यू बाजार सेक्टर-62 तिराहा से सेक्टर-62 चौकी की ओर आने वाले वाहनों को सेक्टर-59 तिराहा होकर जाना होगा।

    Hero Image
    Noida Traffic Alert: आज नोएडा की इन सड़कों पर जाने से बचें

    जागरण संवाददाता, नोएडा।  सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम और सेक्टर-62 स्थित पार्क के पास आज विजयादशमी पर मेले में उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।

    नोएडा स्टेडियम में मेले में हिस्सा लेने आए लोगों को सेक्टर-25 स्पाइस माल के पास खाली मैदान व सेक्टर-62 में आयोजित मेले में हिस्सा लेने आए लोगों को डी पार्क के पास वाहन खड़े पार्क करने होंगे।

    बीच सड़क पर वाहन खड़ा करने पर नो पार्किंग का चालान होगा। चार क्रेनों की मदद से बीच सड़क खड़े वाहनों को हटाया जाएगा। आयोजन के दौरान मार्गों पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार पूर्णतः बंद रहेंगे। यातायात व्यवस्था संभालने के लिए 150 कर्मी लगाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Also Read-

    Delhi Traffic Advisory: दशहरा पर्व पर दिल्ली की इन सड़कों पर जाने से बचें, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

    स्टेडियम के पास इन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंधित

    • सेक्टर-12-22-56 तिराहा से स्टेडियम।
    • सेक्टर-31-25 चौक से सेक्टर-21-25 स्पाइस माल चौक।
    • मेट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर-12-22 चौक, सेक्टर-24 एडोब चौक।
    • सेक्टर 10-21 यूटर्न से स्टेडियम की ओर सेक्टर-12-22-56 तिराहा।
    • सेक्टर-8-10-11-12 चौक से नोएडा स्टेडियम चौक, स्पाइस मल चौक।
    • सेक्टर-20-21-25-26 जलवायु विहार चौक से सेक्टर-21-25 स्पाइस माल चौक।
    • सेक्टर-24 कोस्ट गार्ड तिराहा से एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर यूटर्न लेकर सेक्टर-12-22 चौक।
    • सेक्टर-22-23-24 कोतवाली से सेक्टर-24 तिराहा से एडोब चौक, सेक्टर-21-25 स्पाइस माल चौक।

    Also Read-

    Dussehra 2023: दिल्ली-NCR में इन जगहों पर होगा रावण दहन, फैमिली के साथ घूमने की बेस्ट 10 जगहें

    ऐसा रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

    • सेक्टर-12-22-56 तिराहा से स्टेडियम चौक की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-57 चौराहा, गिझौड़ से एनटीपीसी, सेक्टर-31-25 चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
    • सेक्टर-12-22-56 तिराहा से रजनीगंधा चौक की ओर जाने वाला यातायात मेट्रो अस्पताल चौक, सेक्टर-8-10-11-12 चौक, हरौला, झुंडपुरा चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
    • टेलीफोन एक्सचेंज चौक से सेक्टर-12-22-56 तिराहा की ओर होकर जाने वाला यातायात सेक्टर-10-21 यूटर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर सेक्टर-31.25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड़ होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।
    • डीएम चौक व जलवायु विहार चौक से स्पाइस, एडोब चौक की और जाने वाला यातायात जलवायु विहार चौक से निठारी, सेक्टर-31-25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड़ चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

    सेक्टर-62 के पास का ट्रैफिक डायवर्जन

    • सेक्टर-62 चौकी की ओर से वैल्यू बाजार, फोर्टिस की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-59 तिराहा होकर अपने गंतव्य को जाना होगा।
    • वैल्यू बाजार सेक्टर-62 तिराहा से सेक्टर-62 चौकी की ओर आने वाले वाहनों को सेक्टर-59 तिराहा होकर जाना होगा।
    • सी-डेक सी-32 कंपनी की ओर से पीएमओ चौक की ओर आने वाले वाहनों को सेक्टर-62 पुलिस चौकी चौक होकर अपने गंतव्य को जाना होगा।