Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ‘नया नोएडा’ की अधिसूचित जमीन पर लगेंगे चेतावनी बोर्ड, लिखा होगा ये संदेश

    Updated: Sat, 10 May 2025 08:57 PM (IST)

    दादरी नोएडा गाजियाबाद विशेष निवेश क्षेत्र के रूप में विकसित होने वाला ‘नया नोएडा’ एक कदम और आगे बढ़ाया है। गौरतलब है कि कि डीएनजीआइआर करीब 209.11 वर्ग किमी में बसाया जाना है जिसमें ग्रेटर नोएडा व बुलंदशहर के 80 गांवों की जमीन शामिल है। वहीं अवैध निर्माण को रोकने के लिए डक ड्रोन सर्वे और अधिसूचना की तारीख का सेटेलाइट मैप भी लिया जाएगा

    Hero Image
    प्रत्येक गांव में करीब 200 किसान परिवार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। दादरी नोएडा गाजियाबाद विशेष निवेश क्षेत्र (डीएनजीआइआर) के रूप में विकसित होने वाला ‘नया नोएडा’ एक कदम और आगे बढ़ाया है। नियोजन विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक वैभव गुप्ता को ‘नया नोएडा’ का नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है, जिनके निर्देश पर अब अधिसूचित जमीन पर बोर्ड लगाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिखा जाएगा कि यह जमीन डीएनजीआइआर के लिए अधिसूचित है"। यहां किसी प्रकार का निर्माण करना अवैध माना जाएगा। बता दें कि डीएनजीआइआर करीब 209.11 वर्ग किमी में बसाया जाना है, जिसमें ग्रेटर नोएडा व बुलंदशहर के 80 गांवों की जमीन शामिल है। इसके लिए 18 अक्टूबर 2024 में शासन से अधिसूचना जारी की गई थी।

    तय की जाएगी मुआवजा दर तय

    प्राधिकरण अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल ने बताया कि नोडल अधिकारी की नियुक्ति के साथ यहां जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया जल्द की जाएगी। इससे पहले मुआवजा दर तय की जाएगी।

    इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, बुलंदशहर के डीएम से बातचीत की गई है। वहीं अवैध निर्माण को रोकने के लिए डक ड्रोन सर्वे और अधिसूचना की तारीख का सेटेलाइट मैप भी लिया जाएगा। उस दिन के बाद यहां जितना भी निर्माण किया गया है या किया जा रहा है उसे अवैध माना जाएगा।

    आपसी सहमति से जमीन लेने की तैयारी

    नया नोएडा के लिए जमीन का अधिग्रहण किसानों से आपसी सहमति के आधार किया जाएगा। यहां मुआवजा रेट क्या होगा इस पर विस्तार से चर्चा की गई। हालांकि अभी कोई निर्णायक फैसला नहीं हुआ है। सबसे पहले 15 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

    जबकि नया नोएडा को 80 गांवों की जमीन पर बसाया जाएगा। प्रत्येक गांव में करीब 200 किसान परिवार है। यानी कुल 16 हजार किसान परिवार है, जिनके साथ बैठक की जाएगी। पहले फेज में 3165 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है।

    चार फेज में पूरा होगा शहर

    वर्ष- जमीन होगी विकसित

    • 2023 से 2027- 3165 हेक्टेयर
    • 2027 से 2032 -3798 हेक्टेयर
    • 2032 से 2037-5908 हेक्टेयर
    • 2037 से 2041-8230 हेक्टेयर

    मास्टर प्लान के जमीन का ब्रेकअप

    लैंड यूज- हेक्टेयर

    • औद्योगिक- 8811
    • आवासीय- 2477
    • वाणिज्यिक- 905.97
    • रिक्रेशनल- 420.60
    • वाटर बाडी-150.65
    • पीएसपी संस्थागत-1682.15
    • फैसिलिटी / यूटिलिटी- 198.85
    • ग्रीन पार्क / ओपन एरिया- 3173.94
    • ट्रैफिक और ट्रांसपोटेशन- 3282.59

    यह भी पढ़ें: नोएडा-दिल्ली आने-जाने वालों के लिए गुड न्यूज, टोल वसूलने वाली कंपनी को सुप्रीम कोर्ट से झटका

    comedy show banner
    comedy show banner