अंगूठी खोने पर शख्स ने की अजीब हरकत, पूरे शहर में लगवाए मिसिंग के पोस्टर; क्या है पूरा मामला
शहर में कई स्थानों पर अंगूठी खोने के पंपलेट लगाए जाने का मामला सामने आया है। इंटरनेट मीडिया पर पंपलेट की फोटो भी वायरल हुई और फिल्म सिटी फेज वन व सेक्टर 39 थाना क्षेत्रों में भी इनके लगाए जाने की चर्चा है। नोएडा पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिन स्थानों पर पंपलेट लगाए गए हैं वहां की सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर जोर है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। शहर में कई स्थानों पर अंगूठी खोने के पंपलेट लगाए जाने का मामला सामने आया है। वेलेंटाइन वीक में यह चर्चा का विषय बन गया है।
इंटरनेट मीडिया पर पंपलेट की फोटो भी वायरल हुई और फिल्म सिटी, फेज वन व सेक्टर 39 थाना क्षेत्रों में भी इनके लगाए जाने की चर्चा है। नोएडा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.jpg)
जिन स्थानों पर पंपलेट लगाए गए हैं, वहां की सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर जोर है। उधर, हाल ही में बॉटनिकल मेट्रो स्टेशन के आसपास एफओबी से लेकर मेरठ तक साड़ी बाबू के पोस्टर भी लगाए गए थे।
कई स्थानों पर लगाए गए पंपलेट पर लाल रंग की गुमशुदगी की मुहर लगी है और लिखा है अंगूठी खो गई है, कृपया मदद करें। बहुत कीमती और भावनात्मक रूप से जुड़ी अंगूठी खो गई है।
यह हमारे लिए बहुत खास है और इसे वापस पाना बहुत जरूरी है। अगर किसी को यह अंगूठी मिले या इससे संबंधित कोई जानकारी हो तो गार्ड साहब (एफसी-24) को बताएं। अंगूठी लौटाने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh : होटल बुकिंग के नाम पर हो रही है बड़ी ठगी, यहां पढ़ें इससे बचने के उपाय

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।