Maha Kumbh : होटल बुकिंग के नाम पर हो रही है बड़ी ठगी, यहां पढ़ें इससे बचने के उपाय
राम कुमार ने बताया कि वह धार्मिक क्षेत्र से जुड़े हैं। पिछले दिनों उन्होंने कई लोगों के साथ कुंभ मेला और धार्मिक स्थलों पर जाने की योजना बनाई थी। यात्रा से पहले सभी ने होटल बुक करने की सहमति जताई थी। गूगल के जरिए होटल बुक करने की कोशिश की। बुकिंग के दौरान एक अनजान व्यक्ति का फोन आया। उसने कई ऑफर दिए। पीड़ित ठगी के जाल में फंस गया।

जागरण संवाददाता, नोएडा। साइबर जालसाज कुंभ मेले में होटल व अन्य सुविधाओं की बुकिंग में भी सेंध लगा रहे हैं। वे आकर्षक ऑफर व बेहतर सुविधाओं के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर में भी लोग साइबर जालसाजों के झांसे में आ रहे हैं।
ऐसी शिकायतें साइबर क्राइम व थाने तक पहुंच रही हैं। नोएडा पुलिस शिकायतों की जांच कर रही है। उधर, साइबर विशेषज्ञों की मानें तो कुंभ खत्म होने को है लेकिन जालसाज अभी भी आकर्षक ऑफर देकर लोगों को ठगने की कोशिश में लगे हैं। वह जल्दबाजी में बुकिंग कराने वाले लोगों को गूगल से नंबर लेकर ठग रहे हैं। ऐसे में विश्वसनीय प्लेटफॉर्म या माध्यम से ही बुकिंग कराएं।
कुंभ में होटल बुकिंग के नाम पर 54 हजार ठगे
सेक्टर 48 के राम कुमार शर्मा ने बताया कि वह धार्मिक क्षेत्र से जुड़े हैं। पिछले दिनों उन्होंने कई लोगों के साथ कुंभ मेला और धार्मिक स्थलों पर जाने की योजना बनाई थी। यात्रा से पहले सभी ने होटल बुक करने की सहमति जताई थी। गूगल के जरिए होटल बुक करने की कोशिश की।

बुकिंग के दौरान एक अनजान व्यक्ति का फोन आया। उसने कई ऑफर दिए। पीड़ित ठगी के जाल में फंस गया। राम कुमार ने दो बार में 9500-9500 रुपये, चार बार में 18000 रुपये और 15000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब बुकिंग नहीं हुई तो राम कुमार को ठगी का अहसास हुआ।

उन्होंने 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और फिर साइबर क्राइम थाने में जाकर जानकारी दी। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि जालसाजों द्वारा दिए जा रहे लुभावने ऑफर की सत्यता जांच लें। जालसाजों को भुगतान करने से बचें। सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची और प्लेटफॉर्म के जरिए ही बुकिंग कराएं।
होटल बुकिंग पर 9500 रुपए ठगे
सेक्टर 113 थाना क्षेत्र की आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी के अंकुर गोयल ने बताया कि वह जनवरी में प्रयागराज और बनारस आदि में होने वाले कुंभ मेले में जाने के लिए होटल बुक करा रहे थे। गूगल से नंबर सर्च करते समय वह जालसाजों के संपर्क में आ गए। जालसाजों ने उन्हें लुभावने ऑफर देकर ठगा। अभी बुकिंग पर छूट देने का झांसा देकर 9500 रुपए ठग लिए। सुविधाओं के नाम पर जब उनसे और पैसे मांगे गए तो पीड़ित को ठगी का शक हुआ। इसके बाद जालसाज ने उनसे संपर्क करना बंद कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।