Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेट्रो में यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों के लिए गुड न्यूज, नोएडा एयरपोर्ट से IGI Airport तक अब जाना होगा आसान

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से IGI Airport तक मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए DMRC ने प्रस्ताव दिया है। तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक करीब 5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा। इस पर करीब 950 करोड़ रुपये खर्च होगा है। इस कॉरिडोर के बनने से यात्री गोल्डन लाइन मेट्रो के जरिये आईजीआई एयरपोर्ट से होकर बोटैनिकल गार्डन और एक्वा लाइन से होते हुए ग्रेटर नोएडा के परीचौक तक जा जाएंगे।

    By Arvind Mishra Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 19 Dec 2024 08:53 PM (IST)
    Hero Image
    Noida News: आईजीआई एयरपोर्ट को नोएडा एयरपोर्ट से मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए फिर प्रयास शुरू।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आईजीआई एयरपोर्ट से मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज मेट्रो लाइन को जोड़ने का प्रस्ताव है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. नियाल को यह प्रस्ताव दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब पांच किमी लंबे एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर पर 950 करोड़ करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। डीएमआरसी (DMRC) के इस प्रस्ताव को शासन को भेजकर स्वीकृति मांगी जाएगी।

    नोएडा एयरपोर्ट से अप्रैल में शुरू होगी यात्री सेवा

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से अप्रैल में यात्री सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी। वैलिडेशन फ्लाइट की सफलता के बाद इसी माह एयरोड्रोम लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आईजीआई एयरपोर्ट से मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए डीएमआरसी ने प्रस्ताव दिया है।

    डीएमआरसी मेट्रो की एयरो सिटी से तुगलकाबाद तक गोल्डन लाइन का निर्माण हो रहा है। जल्द ही इस लाइन पर मेट्रो सेवा की शुरुआत हो जाएगी। डीएमआरसी ने तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज के बीच पांच किमी का एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव दिया है। इस कॉरिडोर के जरिये गोल्डन लाइन कालिंदी कुंज में मजेंटा लाइन से जुड़ जाएगी। पांच किमी कॉरिडोर में तीन स्टेशन हो सकते हैं।

    सेक्टर 142 से बोटैनिकल गार्डन तक प्रस्तावित है एक्वा लाइन

    ग्रेटर नोएडा में एनएमआरसी डिपो से नोएडा सेक्टर 51 तक संचालित एक्वा मेट्रो को सेक्टर 142 से बाटे बोटैनिकल गार्डन से जोड़ने की योजना है। इस परियोजना को स्वीकृति मिल चुकी है। एयरो सिटी तुगलकाबाद होकर कालिंदी कुंज, मजेंटा लाइन से होकर बोटैनिकल गार्डन होकर एक्वा लाइन की कनेक्टिविटी मिल जाएगी।

    यात्री गोल्डन लाइन मेट्रो के जरिये आईजीआई एयरपोर्ट से होकर बाटेनिकल गार्डन और एक्वा लाइन से होते हुए ग्रेटर नोएडा के परीचौक तक पहुंच जाएंगे। यहां से उन्हें नोएडा एयरपोर्ट तक सड़क मार्ग से जाना होगा। एयरपोर्ट और परीचौक के बीच शटल सेवा प्रस्तावित है।

    प्रदेश सरकार की स्वीकृति के बाद आगे बढ़ेगी परियोजना

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि नोएडा एयरपोर्ट आईजीआई एयरपोर्ट के बाद एनसीआर का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। इसलिए दोनों एयरपोर्ट के बीच यात्रियों की आवाजाही सुगम होना बेहद है।

    कम समय में एक एयरपोर्ट से दूसरे एयरपोर्ट के बीच यात्री आवाजाही कर सकें, इसके लिए कनेक्टिविटी के विभिन्न विकल्प पर विचार हो रहा है। डीएमआरसी (DMRC) के प्रस्ताव को शासन के सम्मुख रखा जाएगा। शासन की स्वीकृति के बाद इस परियोजना पर काम आगे बढ़ेगा।

    पूर्व में भी तैयार कराई गई थी डीपीआर

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आईजीआई एयरपोर्ट से मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए पूर्व में भी डीएमआरसी से डीपीआर तैयार कराई गई थी। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क दो से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक 37 किमी लंबा कारिडोर प्रस्तावित किया गया था।

    इसमें तीन किमी कॉरिडोर भूमिगत व 34 किमी कॉरिडोर एलिवेटेड था। इस पर कुल 11 स्टेशन प्रस्तावित किए गए थे। नालेज पार्क दो से नोएडा एयरपोर्ट तक 35 किमी लंबा मेट्रो कॉरिडोर बनाकर उसे पर सात स्टेशन प्रस्तावित किए थे। लेकिन शासन ने इस परियोजना पर आने वाले भारी भरकम खर्च हो देखते हुए इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया था।

    नमो भारत परियोजना भी प्रस्तावित है

    आईजीआई एयरपोर्ट को नमो भारत रेल के जरिये नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) से जोड़ना भी प्रस्तावित है। गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा वेस्ट, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण क्षेत्र होकर नमो भारत रेल का कॉरिडोर तैयार किया गया है। अभी इसे केंद्र से स्वीकृति मिलने का इंतजार है।

    यह भी पढ़ें: देश में शहरों को अब मेट्रो से जोड़ना होगा आसान, इस मशीन से रेल निर्माण में आई क्रांति