Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: मुठभेड़ में मारे गए शिवम के खिलाफ बदायूं में जारी हुआ था गैर जमानती वारंट, बच्चे को किया था किडनैप

    By Praveen SinghEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 09 Oct 2022 07:18 AM (IST)

    Noida kidnapping case ग्रेटर नोएडा के बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में बीते सोमवार दोपहर हुई मुठभेड़ में अपहरणकर्ता शिवम यादव मारा गया था। मारे गए बदमाश का साथी विशाल अभी फरार है। पुलिस का दावा है कि जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी।

    Hero Image
    Noida News: मुठभेड़ में मारे गए शिवम के खिलाफ बदायूं में जारी हुआ था गैर जमानती वारंट

    ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के बीटा दो कोतवाली क्षेत्र स्थित चूहड़पुर अंडरपास के समीप बीते सोमवार दोपहर पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश शिवम यादव के खिलाफ बदायूं से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। उसके खिलाफ बदायूं में दुष्कर्म व छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवम का साथी विशाल अभी फरार

    शिवम का साथी विशाल अभी फरार है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है जल्द ही फरार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि बीते रविवार दोपहर लुकसर गांव के किराना व्यापारी मेघ सिंह के 11 वर्षीय बेटे हर्ष का घर के बाहर से बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था।

    बदमाशों ने तीस लाख रुपये की फिरौती वसूली थी। पीड़ित परिवार ने सोच विचार करने के तीन घंटे बाद पुलिस को सूचना दी थी। मेघ सिंह के पूर्व परिचित शिवम ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ अपहरण कांड को अंजाम दिया था। फिरौती की रकम लेने के बाद जैसे ही बदमाशों ने हर्ष को छोड़ा, पुलिस ने पहले दो बदमाश विशाल व ऋषभ को मुठभेड़ में पकड़ा था।

    मौके से फरार बदमाश शिवम यादव को सोमवार दोपहर मुठभेड़ में ढेर किया था। मुठभेड़ में मारा गया बदमाश शिवम पर बदायूं में दुष्कर्म और छेड़छाड़ के दो मुकदमें दर्ज हैं। शिवम मूल रूप से बदायूं का ही रहने वाला था।

    Noida News: नशे में धुत युवतियों का हाई वोल्टेज ड्रामा, गार्ड का कालर पकड़कर पीटा, देखें वीडियो

    Noida News: किसानों को दिए जाने वाले अतिरिक्त मुआवजा राशि पर कैग की नजर