Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ADM के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, अदालत ने पूर्व SDM समेत चार को किया था तलब

    ग्रेटर नोएडा में बलरामपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मारपीट के एक मामले में एडीएम मंगलेश दुबे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। वादी विनोद कुमार दुबे ने आरोप लगाया कि तुलसीपुर एसडीएम रहते हुए दुबे ने उनसे मारपीट की थी जिसके बाद न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई गई। न्यायालय के नोटिस के बावजूद दुबे पेश नहीं हुए जिसके कारण वारंट जारी किया गया।

    By gajendra pandey Edited By: Kapil Kumar Updated: Fri, 15 Aug 2025 01:11 PM (IST)
    Hero Image
    मारपीट के मामले में एडीएम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बलरामपुर के मुख्य नायिक मजिस्ट्रेट धर्मवीर सिंह ने मारपीट के एक मामले में पूर्व उपजिलाधिकारी (वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर के अपर जिलाधिकारी) मंगलेश दुबे के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया है।

    वादी विनोद कुमार दुबे ने बताया कि तुलसीपुर एसडीएम पद पर तैनाती के दौरान मंगलेश दुबे ने उनके साथ मारपीट की थी। उनके विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दायर किया गया था। न्यायालय ने पूर्व एसडीएम सहित चार अन्य को तलब किया था। अदालत द्वारा जारी नोटिस का पालन आरोपी द्वारा नहीं किया जा रहा था। इस पर न्यायालय ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- 50 लाख की रिश्वत का मामला, CBI ने तीन अधिकारियों को किया पेश; कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

    इस मामले में एडीएम मंगलेश दुबे का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी।