Move to Jagran APP

Noida Traffic Rule: नोएडा में नवंबर से गाड़ी चलाते समय इन दो बातों का रखें ध्यान नहीं तो होगा चालान

Noida Traffic Rule एनसीआर के प्रमुख शहरों में शुमार नोएडा के लाखों वाहन चालकों के लिए जरूरी सूचना है। गाड़ी चलाते समय दो बातों का अब खास ध्यान रखना होगा नहीं तो ट्रैफिक पुलिस जल्द ही उन्हें चालान थमा सकती है।

By Prateek KumarEdited By: Published: Fri, 28 Oct 2022 05:16 PM (IST)Updated: Fri, 28 Oct 2022 05:16 PM (IST)
Noida Traffic Rule: नोएडा में नवंबर से गाड़ी चलाते समय इन दो बातों का रखें ध्यान नहीं तो होगा चालान
नवंबर से नोएडा में चालान के बदल रहे हैं नियम जरा नियमों का रखें ध्यान।

नोएडा, ऑनलाइन डेस्क। नोएडा में गाड़ी चलाते समय अगर आप मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान। यह आपके लिए खतरनाक तो है ही साथ ही अब यह आपकी जेब पर भी बोझ डाल सकता है। नोएडा पुलिस ने ऐसे लोगों को चालान करने की तैयारी कर ली है, जो लोग गाड़ी चलाते समय धड़ल्ले से मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, यह भी बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ऐसे लोगों के लिए जागरूकता अभियान भी चलाने की बात कह रही है।

loksabha election banner

पहले चलेगा जागरूता अभियान फिर होगा चालान 

पुलिस उपायुक्त गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि विभाग इसकी तैयारी में लग हुआ है। उन्होंने कहा कि हम आने वाले समय में ट्रैफिक पुलिस जल्द ही इसको लेकर जागरूकता अभियान भी चलाएगी। यह अभियान खास कर स्टूडेंट्स के लिए होगा। स्कूल और एकेडमिक संस्थानों में अभियान चलेगा, जिससे यह बच्चे ट्रैफिक कानून को लेकर संवेदनशील बनें। वहीं, पुलिस के जवान आटो चालकों, बस ड्राइवरों सहित ट्रक ड्राइवरों के लिए भी जागरूकता अभियान चलाएगी, ताकि यह लोग गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करें।

कुल 1065 कैमरे रखेंगे नजर 

गणेश साहा ने बताया कि इंट्रीगेटेड सिक्योरिटी और ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइएसटीएमएस) गौतमबुद्ध नगर के कुल 82 जगहों पर काम रहा है, जहां पर कुल 1065 कैमरे ऐसे लोगों पर नजर रख रहे हैं। इसके साथ ही 693 आटोमैटिक नंबर प्लेट पढ़ने के लिए कैमरे, 40 जगहों पर एडटपिव ट्रैफिक लाइट सिस्टम, 350 सर्विलांस कैमरे सहित चार स्पीड नापने वाले यंत्र तैयार हैं।

नवंबर से रखना होगा ध्यान नहीं तो होगा नुकसान 

यह कैमरे फिलहाल ट्रैफिक लाइट जंप करना, बिना हैलेमेट के बाइक चलाने और एक बाइक पर तीन लोगों को बैठाने पर चालान करते हैं। वहीं अब यह जल्द ही नंवबर से गाड़ी पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने और गलत दिशा में गाड़ी चलाने पर फाइन करने की व्यवस्था होगी। वहीं, चालान के लिए पेमेंट करने और जागरूकता के लिए एक मोबाइल बूथ सेक्टर 37 में बनाया गया है। अधिकारी ने यह भी बताया कि इसको लेकर करीब दो सौ लोग हर रोज आकर जानकारी ले रहे हैं और इस अभियान की तारीफ कर रहे हैं।

दिल्ली में कुल तीन ड्राई डे को लेकर भाजपा का AAP सरकार पर तीखा हमला, कहा- भंग हो रही त्योहार की पवित्रता

दिल्ली- एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.