Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Traffic Challan: नोएडा में धड़ाधड़ कट रहे चालान, 5 हजार से ज्यादा वाहनों पर की गई कार्रवाई

    Updated: Tue, 06 May 2025 09:24 AM (IST)

    Noida Traffic Challan नोएडा में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस ने काली फिल्म लगे 81 वाहनों पर कार्रवाई की और लेन बदलने वाले 188 चालान काटे। गौतमबुद्ध नगर में 5642 ई-चालान जारी किए गए। पुलिस ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

    Hero Image
    नियम नहीं मानने वाले वाहन पर कार्रवाई करती गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस। सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, नोएडा। ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नोएडा ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई जारी है। ताजा मामले में काली फिल्म लगाकर चलने वाले और नो लेन चेंज नियम का पालन नहीं कर यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों को पुलिस ने सोमवार को सबक सिखाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यातायात पुलिस ने 81 वाहनों से काली फिल्म हटवाई और उनका चालान भी किया। जिले में 5,642 ई-चालान किए गए। पुलिस अधिकारियों ने आगे भी सख्ती बरतकर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस ने सोमवार को लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया।

    कई जगहों पर चलाया चेकिंग अभियान

    यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों को रोका जबकि यातायात नियमों का पालन करने वालों को बेधड़क जाने दिया। डीसीपी यातायात लखन सिंह यादव ने बताया कि अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों पर चेकिंग कराई गई। जिले में मैनुअल 2,644 चालान और आइएसटीएम निगरानी तंत्र के कैमरों से 2,998 वाहनों पर कार्रवाई की गई।

    इस दौरान 34 वाहनों को सीज किया गया। बिना हेलमेट, विपरीत दिशा, लाइन चेंज वालों पर भी कार्रवाई की। बिना हेलमेट 2335, विपरीत दिशा में चलने वालों के 477, लाइन चेंज करने वालों 188 चालान किए। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने पर जोर दिया है।

    ये भी पढ़ें-

    Greater Noida: एक्शन मोड में ट्रैफिक पुलिस, चालकों की मनमानी पर लगाम; तीन ऑटो जब्त और 30 का चालान

    अलग-अलग सड़क हादसों में बाइक सवार समेत दो घायल

    उधर, नोएडा सेक्टर 49 और सेक्टर 63 थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार समेत दो लोग घायल हो गए। महिला टक्कर लगने पर करीब दस फीट दूर जाकर गिरीं। दोनों घायलों का उपचार चल रहा है। स्वजन ने दोनों मामलों में संबंधित थाने में आरोपित वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज कराये हैं।

    देवरिया के सत्यप्रकाश यादव का भाई जयप्रकाश यादव बरौला गांव के कल्याण कुंज में किराये पर रहता है। एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। जयप्रकाश शुक्रवार रात करीब दस बजे ड्यूटी समाप्त कर बाइक से कमरे पर लौट रहा था। एसडी विद्या मंदिर स्कूल के पास पहुंचने पर कार सवार चालक तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए आया। जयप्रकाश की बाइक में टक्कर मार दी। जयप्रकाश सड़क पर गिरकर घायल हो गया और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।

    पुलिस ने नजदीक के अस्पताल में जयप्रकाश को घायलावस्था में भर्ती कराया। सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है। सेक्टर 49 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    उधर, छिजारसी में राजेंद्र प्रसाद परिवार संग रहते हैं। उनकी पत्नी कुसुम एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती हैं। उनकी पत्नी 20 अप्रैल की शाम करीब छह बजे कंपनी से घर आ रही थीं। सेक्टर 63 में सामने से आ रहे वैगनआर कार के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए कुसुम को टक्कर मारी। एक कार और टैंपो को भी चपेट में लेते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया।