Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्शन मोड में ट्रैफिक पुलिस, चालकों की मनमानी पर लगाम; तीन ऑटो जब्त और 30 का चालान

    By Ajab Singh Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 05 May 2025 06:21 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ऑटो चालकों के खिलाफ एक्शन मोड में है। एक्सप्रेसवे पर बिना अनुमति वाहन चलाने क्षमता से ज़्यादा सवारी बैठाने और तेज गति से वाहन चलाने पर 30 से ज़्यादा ऑटो का चालान किया गया और तीन ऑटो जब्त किए गए। चालकों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी।

    Hero Image
    ऑटो चालकों की मनमानी पर कसी नकेल, तीन ऑटो सीज 30 के काटे चालान। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ऑटो चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए यातायात पुलिस ने सोमवार को नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अभियान चलाकर कार्रवाई की। सोमवार को यातायात पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर बिना अनुमति के वाहन चलाने, क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने और तेज गति से वाहन चलाने पर 30 से अधिक ऑटो के चालान काटे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑटो चालकों के खिलाफ सख्त अभियान

    इसके साथ ही तीन ऑटो को सीज किया गया है। दैनिक जागरण 'खिलाड़ियों से जीवन' अभियान के तहत यातायात नियमों को तोड़ने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ अभियान चला रहा है। अभियान के पहले भाग में 29 अप्रैल को नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर विभिन्न स्थानों का स्थलीय सर्वेक्षण करते हुए एक्सप्रेसवे पर सर्विस रोड का उल्लंघन करने वाले ऑटो की खबर प्रकाशित की थी।

    ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड में

    इस संबंध में रविवार को भी एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने के बाद खबर प्रकाशित की गई थी। ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड में है। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई) प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले तीन दिनों से एक्सप्रेस-वे पर अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

    इस संबंध में रविवार को छह वाहनों को जब्त करने के साथ ही 40 चालान किए गए। वाहन चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी।

    यह भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme: यीडा ने लॉन्च की औद्योगिक भूखंड योजना, डेढ़ साल बाद आई स्कीम; नीलामी के जरिए होगा आवंटन