Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida में ट्रैफिक जाम से निपटने की तैयारी, DCP ने कहा- चौराहे पर 100 मीटर के दायरे में नहीं खड़े होने पाए वाहन

    By MOHD BilalEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Tue, 31 Jan 2023 10:57 PM (IST)

    नोएडा में ट्रैफिक से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी कर रही है। यातायातकर्मियों को ट्रैफिक जाम खत्म करने संबंधी डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चौराहे के 100 मीटर तक कोई वाहन खड़ा नहीं होने दें।

    Hero Image
    Noida में ट्रैफिक जाम से निपटने की तैयारी

    नोएडा, जागरण संवाददाता। सेक्टर-108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में मंगलवार को यातायातकर्मियों को ट्रैफिक जाम खत्म करने संबंधी डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चौराहे के 100 मीटर तक कोई वाहन खड़ा नहीं होने दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्यूटी के समय इमरजेंसी स्थिति को छोड़कर मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे। जनता से मृदु भाषा का प्रयोग करेंगे। यातायात उपनिरीक्षक बाडीवार्न कैमरे का प्रयोग करेंगे। वाहनों पर अवैध पास, लाल, नीली बत्ती, हूटर, सायरन लगाने वाले चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें।

    मैपल एप का दिया गया प्रशिक्षण

    स्टंट करने वाले वाहनों, जिन वाहनों के ई-चालान लंबित है, उन्हें सीज करें। इस मौके पर एनजीओ के सहयोग से यातायातकर्मियों का मेडिकल चेकअप हुआ। 130 यातायातकर्मियों को मैप माई इंडिया के कर्मचारियों द्वारा मैपल एप का प्रशिक्षण दिया गया।

    यातायातकर्मी मैप माई इंडिया एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें। इस एप के माध्यम से सडक दुघर्टना, इमरजेंसी हेल्प, रास्ते में होने वाली यातायात स्थिति के संबंध में पूर्ण जानकारी मिलेगी। इस मौके पर एसीपी ट्रैफिक सौरभ श्रीवास्तव, यातायात निरीक्षक आशुतोष सिंह मौजूद रहे।

    जागरूकता माह में 37 हजार वाहनों का ई-चालान

    सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात नियम का उल्लंघन करने पर 5 से 30 जनवरी के बीच 37 हजार 221 ई -चालान किए गए हैं। यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल द्वारा वाहन चालकों एवं विभिन्न स्कूल के बच्चों एवं स्टाफ व पैदल व्यक्तियों को यातायात नियमों का पालन करने तथा वाहनों चालकों को इंश्योरेंस व ड्राइवर लाइसेंस अपडेट करने हेतु गोष्टी, कार्यशाला इत्यादि के माध्यम से जागरूक किया गया।

    यह भी पढ़ें- नोएडा में बिना मान्यता के संचालित स्कूल ने छात्रा का एक वर्ष किया बर्बाद, चल रही थी कक्षा 12 तक की कक्षाएं

    सेक्टरर-62 और एक्सप्रेस-वे के पास जाम

    17 हजार 195 छात्र-छात्र, वाहन चालक, व्यक्तियों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई है। 

    सेक्टर-62 स्थित इंडस वैली के पास लाल बत्ती खराब होने के कारण शाम को व्यस्त में ट्रैफिक जाम की समस्या रहा। लेबर चौक से NIB के बीच आवागमन करने वालों कोे परेशानी हुई। वहीं नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर परी चौक जाने वाले मार्ग सेक्टर-147 पर एक लोडर दुर्घटनाग्रस्त होने से जाम रहा। नोएडा से ग्रेटर नोएडा की जा रहे चालक जाम में फंसे।

    यह भी पढ़ें- Noida News: अगर आपके पास 10-15 साल पुराने वाहन हैं तो लेनी पड़ेगी एनओसी, वरना रद्द हो जाएगा पंजीकरण