Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-साइकिल डाक स्टेशन के बाहर लगे यूनीपोल से विज्ञापन हटाने गए टीम विरोध के बाद वापस लौटी

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 06:53 AM (IST)

    नोएडा ट्रैफिक सेल (एनटीसी) ने ई-साइकिल परियोजना में यूनीपोल विज्ञापनों पर टर्बन मोबिलिटी के खिलाफ कार्रवाई की। कंपनी के सीईओ ने अनुमति का हवाला देते हुए कार्रवाई रुकवाई जिसके बाद टीम वापस लौट गई। एनटीसी का कहना है कि विज्ञापन अवैध रूप से लगाए गए थे। इस घटना ने परियोजना पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

    Hero Image
    ई साइकिल डाक स्टेशन के बाहर लगे यूनीपोल से विज्ञापन हटाने गए टीम विरोध के बाद वापस लौटी

    जागरण संवाददाता, नोएडा। ई साइकिल परियोजना में डाक स्टेशन के बाहर यूनीफोल के जरिये किए गए विज्ञापनों पर शनिवार को नोएडा ट्रैफिक सेल (एनटीसी) ने टर्बन मोबिलिटी पर बड़ी कार्रवाई कर दी। सेक्टर-128, 62, 21 ए स्थित मोदी माल के पास यूनीपोल के जरिये लगे विज्ञापनों फाड़ दिया। यूनीपोल काटने का प्रयास किया जा रहा था। इस दौरान टर्बन मोबिलिटी सीईओ पीयूष पुष्पक अपनी टीम के साथ पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने विभागीय कार्रवाई को रुकवा कर कहा कि आप बिना नोटिस दिए यह कार्रवाई नहीं कर सकते है। विज्ञापन लगाने की अनुमति कंपनी को विभागीय अधिकारियों ने दी है। यदि कार्रवाई रोकी नहीं गई तो कंपनी कोर्ट की शरण लेगी। इस पर कार्रवाई करने गए टीम वापस लौट आई। हालांकि एनटीसी महाप्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि कार्रवाई के लिए टीम उन स्थानों पर भेजा गया था, जहां कंपनी ने अवैध रूप से विज्ञापन लगा रखा है।

    बता दें कि विभाग की इस कार्रवाई ने ई साइकिल परियोजना में फिर से नए सवालों को जन्म दे दिया है। एनटीसी को कटघरें में लाकर खड़ा किया है। यदि विज्ञापन लगाने का आदेश कंपनी के पास था, तो कार्रवाई करने एनटीसी की टीम क्यों गई। यदि नहीं था, तो कार्रवाई को क्यों रोका गया। यदि यह विज्ञापन अवैध रूप से लगाए गए थे, तो कंपनी गतिविधि पर पहले कार्रवाई क्यों नहीं की गई। अधिकारियों आंख बंद क्यों बैठे रहे।

    यह भी पढ़ें- राशन की दुकान दो किलोमीटर दूर भेजे जाने के विरोध में महिलाओं ने दिया धरना, पुराने स्थान पर वितरण के आदेश