Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राशन की दुकान दो किलोमीटर दूर भेजे जाने के विरोध में महिलाओं ने दिया धरना, पुराने स्थान पर वितरण के आदेश

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 06:41 AM (IST)

    दादरी के बिसहाड़ा गांव में राशन दुकान निरस्त होने से नाराज महिलाओं ने समाधान दिवस पर प्रदर्शन किया। शिकायत के बाद दुकान को दूसरी दुकान में मिला दिया गया था जिससे महिलाओं को परेशानी हो रही थी। उन्होंने खाद्य आपूर्ति निरीक्षक का घेराव कर दुकान को पहले वाले स्थान पर चलाने की मांग की। निरीक्षक ने राशन डीलर को पुराने स्थान पर वितरण करने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    राशन की दुकान दो किलोमीटर दूर मर्ज करने के विरोध में महिलाओं ने दिया धरना।

    संवाद सहयोगी, दादरी। जारचा क्षेत्र के बिसाहडा गांव में ग्राम प्रधान की शिकायत पर सरकारी राशन दुकान निरस्त कर पास की दूसरी दुकान में विलय करने से गुस्साई महिलाओं ने समाधान दिवस पर तहसील पहुंचकर खाद्य आपूर्ति निरीक्षक का घेराव कर विरोध दर्ज कराया। महिलाओं ने पूर्व में जिस स्थान पर दुकान संचालित थी शुरू कराने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिसाहड़ा के पूर्व प्रधान संजय सिंह ने बताया अजब सिंह के नाम आवंटित सरकारी राशन की दुकान को लेकर किसी ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिम्मेदारों ने ग्रामीणों की राय जाने बिना ही मनमानी करते हुए दो किलोमीटर दूरी पर दूसरी दुकान से मर्ज कर दिया।

    ऐसे में महिलाओं को परेशानी हो रही है। दूसरी दुकान पर भीड़ बढ़ने से घंटों अपनी बारी के इंतजार में परेशान होना पड़ रहा है। गुस्साई महिलाएं शनिवार को समाधान दिवस पर तहसील के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गईं। मौके पर पहुंचे खाद्य निरीक्षक दादरी का घेराव कर दुकान को पहले वाले स्थान पर संचालित कराने की मांग करने लगीं।

    खाद्य निरीक्षक रजनी तोमर ने बताया शिकायत की जांच में अनियमितता मिलने पर स्थान बदला गया। महिलाओं की मांग पर राशन डीलर से पहले वाले स्थान पर जाकर राशन वितरण कराने के निर्देश दिए हैं। महिलाओं को समझा कर शांत करा दिया गया।