राशन की दुकान दो किलोमीटर दूर भेजे जाने के विरोध में महिलाओं ने दिया धरना, पुराने स्थान पर वितरण के आदेश
दादरी के बिसहाड़ा गांव में राशन दुकान निरस्त होने से नाराज महिलाओं ने समाधान दिवस पर प्रदर्शन किया। शिकायत के बाद दुकान को दूसरी दुकान में मिला दिया गया था जिससे महिलाओं को परेशानी हो रही थी। उन्होंने खाद्य आपूर्ति निरीक्षक का घेराव कर दुकान को पहले वाले स्थान पर चलाने की मांग की। निरीक्षक ने राशन डीलर को पुराने स्थान पर वितरण करने के निर्देश दिए।

संवाद सहयोगी, दादरी। जारचा क्षेत्र के बिसाहडा गांव में ग्राम प्रधान की शिकायत पर सरकारी राशन दुकान निरस्त कर पास की दूसरी दुकान में विलय करने से गुस्साई महिलाओं ने समाधान दिवस पर तहसील पहुंचकर खाद्य आपूर्ति निरीक्षक का घेराव कर विरोध दर्ज कराया। महिलाओं ने पूर्व में जिस स्थान पर दुकान संचालित थी शुरू कराने की मांग की।
बिसाहड़ा के पूर्व प्रधान संजय सिंह ने बताया अजब सिंह के नाम आवंटित सरकारी राशन की दुकान को लेकर किसी ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिम्मेदारों ने ग्रामीणों की राय जाने बिना ही मनमानी करते हुए दो किलोमीटर दूरी पर दूसरी दुकान से मर्ज कर दिया।
ऐसे में महिलाओं को परेशानी हो रही है। दूसरी दुकान पर भीड़ बढ़ने से घंटों अपनी बारी के इंतजार में परेशान होना पड़ रहा है। गुस्साई महिलाएं शनिवार को समाधान दिवस पर तहसील के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गईं। मौके पर पहुंचे खाद्य निरीक्षक दादरी का घेराव कर दुकान को पहले वाले स्थान पर संचालित कराने की मांग करने लगीं।
खाद्य निरीक्षक रजनी तोमर ने बताया शिकायत की जांच में अनियमितता मिलने पर स्थान बदला गया। महिलाओं की मांग पर राशन डीलर से पहले वाले स्थान पर जाकर राशन वितरण कराने के निर्देश दिए हैं। महिलाओं को समझा कर शांत करा दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।