बिमटेक इंस्टिट्यूट के छात्रों में चली गोली, हॉस्टल में रहते थे दोस्त, एक की मौत, दूसरा रि. डिप्टी एसपी का बेटा
ग्रेटर नोएडा के एक निजी कॉलेज के हॉस्टल में दो छात्रों ने आपसी झगड़े में एक-दूसरे पर गोली चला दी जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस के अनुसार छात्रों ने अज्ञात कारणों से एक-दूसरे को गोली मारी। कमरे में खून फैला हुआ था और एक लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद हुई है। घटना नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में हुई।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रान्तर्गत स्थित एक निजी कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे दो छात्रों ने आपसी झगड़े के बाद एक-दूसरे पर गोली चला दी। इस वारदात में एक छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर अवस्था में घायल है। दोनों छात्र बिमटेक इंस्टिट्यूट में पढ़ाई करते हैं। वे दोनों हॉस्टल में रह रहे थे। घायल छात्र के पिता डिप्टी एसपी के पद पर प्रोन्नत हुए हैं।
गोली चलने की आवाज पर चौंके
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि नॉलेज पार्क थर्ड स्थित आरसीआई विद्या विहार के हॉस्टल में हुई इस वारदात का पता तब चला जब सभी छात्रों के कॉलेज चले जाने के बाद सिक्योरिटी गार्ड लाइट आदि चेक करने गया था। गार्ड ने एक कमरे से कराहने की आवाज सुनी तो उसे शक हुआ। गार्ड ने इसकी जानकारी वार्डन को दी। फिर वार्डन ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया। मगर वह अंदर से बंद था। इसके बाद पीछे की तरफ से सीढ़ी लगाकर कमरा खोला गया।
कमरे में फैला पड़ा था खून
कमरे में देखने पर पता चला कि दो लड़के जमीन पर गिरे हुये थे। उनके चारों ओर खून फैला हुआ था। यह नजारा देखकर सबके होश उड़ गए। फिर बालकनी का शीशा तोड़कर दरवाजा खोला गया। जांच में पता चला कि दोनों के नाम दीपक कुमार और देवांश चौहान है।
दीपक आंध्र प्रदेश के चिलकुलरी का रहने वाला है। वह 22 साल का था।वहीं, 23 वर्षीय देवांश पुत्र सुरेंद्र सिंह का परिवार आगरा के भगवान टॉकीज में रहता है। दोनों यहां से पीजीडीएम कोर्स कर रहा है। इनमें से दीपक की मौके पर ही मौत हो गई थी।
जांच में यह भी पता चला है कि दोनों छात्र बहुत अच्छे दोस्त थे। किसी कारणवश इन दोनों में से किसी ने दूसरे को लाइसेंसी रिवाॅल्वर से सिर में गोली मार दी है व खुद के भी सिर में गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की है।
दो दिन पहले डिप्टी एसपी के पद से रिटायर हुए हैं पिता
गोली लगने से घायल छात्र देवांश के पिता सुरेंद्र सिंह लखनऊ में डिप्टी एसपी के पद पर दो दिन पहले ही प्रोन्नत हुए हैं। सोमवार को देवांश के पिता ने तीन लाख रुपए फीस जमा की है। मंगलवार सुबह पांच बजे देवांश अपने आगरा स्थित घर से निकला था और सुबह नौ बजे नॉलेज पार्क स्थित अपने हॉस्टल में पहुंचा था। दोनों पीजीडीएम प्रथम वर्ष के छात्र को सिर में ही गोली लगी है। देवांश के सिर में गोली फंसने के कारण हालत गंभीर बनी हुई है।
कमरे से रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस बरामद
फिलहाल, घायल देवांश का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल व मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। मौके से घटना में प्रयुक्त एक लाइसेंसी रिवाॅल्वर मय 4 जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस व फोन, लैपटॉप व अन्य उपकरण को पुलिस ने जब्त किया है।
पुलिस इस मामले में अन्य सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारीगण व फॉरेन्सिक टीम द्वारा घटनाल का निरीक्षण किया गया है। घटना वाले कमरे सील कर दिया गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही हैं। फिलहाल, पुलिस को देवांश के बयान का इंतजार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।