Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की तलाश में नोएडा पुलिस, जानें दिल्ली के आवास पर क्यों पहुंची?

    Updated: Sat, 11 May 2024 06:49 PM (IST)

    शहीद रामेंद्र प्रताप सिंह के फिलिंग स्टेशन पर मंगलवार को विधायक का बेटा अनस अपनी कार लेकर पहुंचा। उसने लाइन में न लगकर बोला कि आगे वाली गाड़ी को आगे बढ़ाकर मेरे गाड़ी में पहले तेल भर दो। इस पर सेल्समैन ने कहा कि आप लाइन में हैं अभी आपकी गाड़ी में तेल भर जाएगा। इसी दौरान अनस और उसकी कार में बैठे अन्य लड़कों ने मारपीट की।

    Hero Image
    AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की तलाश में नोएडा पुलिस।

    गौरव शर्मा, नोएडा। नोएडा के सेक्टर-95 में पंप कर्मियों से मारपीट के मामले में नोएडा में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। शनिवार दोपहर नोएडा पुलिस दिल्ली में आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर नोटिस लेकर दबिश देने पहुंची। विधायक के घर का दरवाजा बंद मिला और नोटिस प्राप्त करने वाला कोई नहीं मिला। पुलिस नोटिस को चस्पा कर बैरंग लौट आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि दिल्ली की ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके पुत्र समेत अन्य लोगों के खिलाफ सात मई को कोतवाली फेज-वन में मुकदमा दर्ज हुआ है।

    कार में बैठे अन्य लड़कों ने मारपीट की

    आरोप है कि सेक्टर-95 स्थित शहीद रामेंद्र प्रताप सिंह के फिलिंग स्टेशन पर मंगलवार सुबह विधायक का बेटा अनस अपनी कार लेकर पहुंचा। उसने लाइन में न लगकर बोला कि आगे वाली गाड़ी को आगे बढ़ाकर मेरे गाड़ी में पहले तेल भर दो। इस पर सेल्समैन ने कहा कि आप लाइन में हैं अभी आपकी गाड़ी में तेल भर जाएगा।

    इसी दौरान अनस और उसकी कार में बैठे अन्य लड़कों ने मारपीट की। इसके बाद अमानतुल्लाह खान खुद पहुंचे और मैनेजर को धमकाया। इस घटना के वीडियो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गए।

    जामिया मिल्लिया थाने में आमद दर्ज कराई

    डीसीपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि केस की विवेचना चल रही है। इसी क्रम में शनिवार दोपहर एसीपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में कोतवाली फेज-वन और कोतवाली सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिसबल के साथ दिल्ली के जामिया मिल्लिया थाने में आमद दर्ज कराई।

    इसके बाद विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पहुंचे। यहां घर का दरवाजा बंद था। घर पर कोई नोटिस प्राप्त करने वाला नहीं मिला। जिसके बाद घर पर नोटिस चस्पा किया गया है। इसके अलावा संभावित स्थानों पर दबिश भी दी।

    ये भी पढ़ें- तिहाड़ से बाहर आते ही एक्शन में CM केजरीवाल, सभी विधायकों की बुलाई बैठक; इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा