Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिहाड़ से बाहर आते ही एक्शन में CM केजरीवाल, सभी विधायकों की बुलाई बैठक; इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

    Updated: Sat, 11 May 2024 05:19 PM (IST)

    सीएम अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को अंतरिम जमानत पर रिहा हो गए। वहीं अब केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। यह बैठक सीएम आवास पर रविवार सुबह होगी। इसमें आप के सभी विधायकों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। माना जा रहा है कि सीएम केजरीवाल अपने सभी विधायकों के साथ चुनाव सहित सरकार की विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा कर सकते हैं।

    Hero Image
    तिहाड़ से बाहर आते ही एक्शन में CM केजरीवाल, सभी विधायकों की बुलाई बैठक।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद हरकत में आ गए हैं। शनिवार सुबह उन्होंने पहले कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर गए, फिर दोपहर को उन्होंने पार्टी कार्यालय में प्रेस को संबोधित किया। इसमें उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। इसमें उन्होंने कई दावे भी किए, जिसमें अगले दो महीने में यूपी को सीएम पद से हटाने का बयान प्रमुख है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच, सीएम केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। यह बैठक सीएम आवास पर रविवार सुबह होगी। इसमें आप के सभी विधायकों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। माना जा रहा है कि सीएम केजरीवाल अपने सभी विधायकों के साथ लोकसभा चुनाव सहित सरकार की विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा कर सकते हैं। यह बैठक सिविल लाइंस स्थित आवास पर होगी।

    बता दें, केजरीवाल के जेल में होने के कारण कई सरकार के कई काम रूके हुए थे और कई फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं हो पा रहे थे। हालांकि वह बहुत जरूरी होने पर ही फाइलों पर साइन कर पाएंगे।

    भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पीएम मोदी पर हमला

    बता दें, केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के मुद्दों पर पीएम मोदी को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे बड़े चोर, उच्चकों और डकैतों को अपनी पार्टी में इकट्ठा किया है और कहते हैं कि मैं भ्रष्टाचार से लड़ रहा हूं। मोदी जी, अगर आपको भ्रष्टाचार से लड़ना सीखना है तो अरविंद केजरीवाल से सीखो। भ्रष्टाचार के खिलाफ केजरीवाल ने लड़ाई लड़ी है। हमने भ्रष्टाचार के मामले में अपने मंत्रियों को भी नहीं छोड़ा है। विपक्ष और मीडिया को ना मालूम होते हुए भी उन्हें जेल भेज दिया। 

    ये भी पढ़ें- 'चुनाव के दो महीने बाद निपटाए जाएंगे सीएम योगी', जेल से निकलने के बाद केजरीवाल का बड़ा दावा