Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Police Encounter: नोएडा में देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, मोबाइल स्नैचर को लगी गोली; साथी फरार

    Noida Encounter News नोएडा के सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार रात मुठभेड़ में दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी और मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान गाजियाबाद के हरजीत के रूप में हुई है।

    By MOHD BilalEdited By: GeetarjunUpdated: Fri, 07 Oct 2022 04:53 AM (IST)
    Hero Image
    नोएडा में देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, मोबाइल स्नैचर को लगी गोली; साथी फरार

    नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा के सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार रात मुठभेड़ में दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी और मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान गाजियाबाद के हरजीत के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक, लूट के तीन फोन के बरामद किया है। एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया है बृहस्पतिवार रात करी आठ पुलिस टीम गश्त पर थी।

    पुलिस ने की घेराबंदी

    सेक्टर-121 स्थित पर्थला गोल चक्कर के पास एफएनजी रोड पर बाइक पर सवार होकर दो संदिग्ध युवक आते हुए दिखे। पुलिस टीम ने संदिग्धों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही आरोपित सेक्टर-117 जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों का पीछा किया।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच चलेगी देश की पहली रैपिड रेल, नवंबर में होगा ट्रायल; जानिए सब

    पुलिस पर शुरू की फायरिंग

    खुद को पुलिस से घिरा पाकर आरोपित ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है। गोली लगने से घायल बदमाश को इलाज के लिए सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

    दूसरा साथी फरार

    आरोपित का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपित शातिर लुटेरा है। आरोपित के खिलाफ एनसीआर में चोरी और लूट के 13 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम आरोपित के अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

    ये भी पढ़ें- Noida: पार्किंग विवाद के बाद सिक्योरिटी गार्डों ने डिलीवरी ब्वाय को हेलमेट से पीटा, तीन गिरफ्तार

    तीन लोगों से लूटे थे मोबाइल

    कोतवाली प्रभारी शरदकांत शर्मा का कहना है कि आरोपित ने अपने साथी के साथ मिलकर बृहस्पतिवार को दिन में गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों से तीन लोगों से मोबाइट लूटा था। बदमाश लूट के इरादे से नोएडा आया था।