Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा पुलिस के साथ एनकाउंटर कुख्यात गैंगस्टर गिरफ्तार, तेल चोर गिरोह का हो गया पर्दाफाश

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 10:37 PM (IST)

    दादरी पुलिस ने मुठभेड़ में गैंगस्टर के दो वांछित बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ खंडेरा रोड पर हुई जिसमें एक बदमाश चांद मोहम्मद पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बदमाशों से दो तमंचे और एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है। ये बदमाश ट्रांसफार्मर से तेल चुराने वाले गिरोह के सदस्य हैं।

    Hero Image
    मुटभेड़ के दौरान गैंग्सटर के वांछित दो बदमाश गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी, दादरी। दादरी पुलिस ने शनिवार को मुटभेड़ के दौरान गैंग्सटर के दो वांछित बदमाशों को गिरफ्तार किया। एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ। जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों बदमाशी की पहचान चांद मोहम्मद निवासी गंगेरूआ बुलंदशहर और अमन निवासी कठहैरा रोड के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों बदमाशों से खंडेरा जाने वाले रास्ते पर पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है। जिसमें चांद मोहम्मद के पैर मे गोली लगने से घायल हुआ है। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट बरामद हुई है । दोनों ट्रांसफार्मर से तेल चुराने वाले गिरोह के सदस्य हैं।

    इन लोगों ने पूर्व में कई स्थानों पर तेल चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने पूर्व में आमिर निवासी चंदेरु सिकन्द्राबाद,अशरफ उर्फ असलम निवासी कठैहरा रोड दादरी,अमन निवासी कठैहरा, चांद मोहम्मद निवासी गंगेरुआ के खिलाफ गैंग्सटर की कार्रवाई की थी। इस गिरोह का सरगना आमिर बताया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- नोएडा में आवासीय प्लॉट पाने का सुनहरा मौका, प्राधिकरण जल्द ही लाने जा रहा है खास योजना; पढ़ें डिटेल