Shrikant Tyagi Noida: श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस ने बनाया प्लान
Shrikant Tyagi Case नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में महिला से बदसलूकी करने वाले भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। आरोपित की गिरफ्तार के लिए पुलिस की 12 टीमें लगाई गई हैं।

नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा की फेज दो कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में महिला से अभद्रता करने के मामले में फरार चल रहे भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
श्रीकांत त्यागी की तलाश में जुटी हैं 12 टीमें
श्रीकांत की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की 12 टीमें दिल्ली, ऋषिकेश, हरिद्वार, लखनऊ सहित करीब 18 ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। सर्विलांस और आईटी सेल की टीम भी इस मामले में लगी है। फरार नेता की जल्द गिरफ्तारी को सके इसके लिए स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को इस मामले में लगा दिया गया है। पांच टीमें नोएडा में भी दबिश दे रही हैं।
सोमवार को श्रीकांत के आठ करीबी और दोस्तों से पुलिस की टीम ने पूछताछ की। रविवार रात सोसायटी में घुसकर हंगामा करने वाले छह आरोपितों को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया।
आरोपितों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। केस दर्ज होने के करीब 70 घंटे बाद भी श्रीकांत की गिरफ्तारी न होने से सोसायटी के लोगों में रोष है।
जेसीबी से ढहाया गया श्रीकांत त्यागी का अवैध निर्माण
महिला के साथ बदसलूकी करने का मामला तूल पकड़ने के बाद नोएडा प्राधिकरण ने आज यानी सोमवार को ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में श्रीकांत त्यागी द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की तैयारी की गई है।
प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई को लेकर सोसायटी में महिलाओं ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की है। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।