Greater Noida : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बदला क्षेत्र, 28 वार्डों और 2 ग्राम पंचायतों में किया गया बदलाव
नोएडा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने परिसीमन के बाद अंतिम सूची जारी कर दी है। इस बदलाव में जिला पंचायत के सभी पांच वार्डों में परिवर्तन हुआ है। क्षेत्र पंचायत के 112 वार्डों में से 28 में और 82 ग्राम पंचायतों में से केवल दो के क्षेत्रों में आंशिक बदलाव हुआ है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति ने आपत्तियों का निवारण किया।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर परिसीमन में हुए बदलाव के बाद जिला प्रशासन ने अंतिम सूची जारी कर दी। इसमें जिला पंचायत के पांचों वार्डों में बदलाव हुआ है।
फिलहाल पंचायत क्षेत्र के 112 में से 28 वार्डों और 82 ग्राम पंचायतों में से सिर्फ दो के क्षेत्र में आंशिक बदलाव किया गया है। परिसीमन में जिला पंचायत के पांचों वार्डों में 1,79,698 जनसंख्या के क्षेत्र का बदलाव हुआ है।
जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया जिले की ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायतों के वार्डों की परिसीमन के बाद अंतिम सूची जारी कर दी गई है। जिले में 82 ग्राम पंचायतों में 37232 परिवार और 227714 जनसंख्या है।
परिसीमन में बिसरख ब्लाॅक में जिला पंचायत के वार्ड एक में क्षेत्र पंचायत के वार्ड संख्या एक, छह, 25, 27 और 36 को शामिल किया है। इसमें दादरी के वार्ड संख्या एक से पांच तक और 43 व 47 को शामिल किया गया है।
इसमें 8707 परिवार की 53,300 जनसंख्या को शामिल है। जिला पंचायत के वार्ड नंबर दो में बिसरख ब्लाॅक के क्षेत्र पंचायत के वार्ड नंबर 7 से 24 तक 25 और 26 एवं दादरी ब्लाॅक के क्षेत्र पंचायत वार्ड 11 व 12 को शामिल किया है।
इसमें 6,851 परिवार की 42,399 जनसंख्या शामिल है। जिला पंचायत के वार्ड नंबर तीन में दादरी के वार्ड नंबर छह से 10 तक व 13 से 22, 37 से 42 और बिसरख ब्लाॅक के वार्ड संख्या 37 व 38 को शामिल किया है।
इसमें 7455 परिवार व 46759 जनसंख्या शामिल है। जिला पंचायत के वार्ड संख्या चार में दादरी के क्षेत्र पंचायत वार्ड 23 से 36 तक और जेवर ब्लाॅक के वार्ड एक से 7 तक एवं 28 को शामिल किया है। इसमें 7221 परिवार की 44791 जनसंख्या को शामिल किया है।
जिला पंचायत के वार्ड नंबर पांच में जेवर के क्षेत्र पंचायत वार्ड 8 से 27 तक को शामिल किया है। इसमें 6998 परिवार और 40455 जनसंख्या है। जिले में पांच जिला पंचायत वार्ड, 112 क्षेत्र पंचायत वार्ड बनाए हैं।
ग्राम व क्षेत्र पंचायत के वार्ड में बड़ा बदलाव नहीं
परिसीमन में ग्राम व क्षेत्र पंचायत के वार्डों में बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। जिले की 82 में से सिर्फ जेवर ब्लाॅक की दो ग्राम पंचायतों सरिसा माचीपुर मेहंदीपुर खादर के वार्डों की आबादी को इधर-उधर किया गया है। इसी तरह क्षेत्र पंचायत के 112 वार्डों में से सिर्फ 28 में कुछ ग्राम पंचायतों के वार्डों को इधर-उधर किया गया है।
यीडा क्षेत्र के 11 गांवों को परिसीमन में नहीं शामिल किया गया
परिसीमन में 23 नवंबर 2022 को हुई अधिसूचना के तहत 11 गांवों को पंचायत व्यवस्था से हटाया है। इनको इस बार पंचायत चुनाव के परिसीमन में शामिल नहीं किया गया।
इनमें मिलक करीमाबाद, अलीअहमपुर गढ़ी, चांचली, मोहबलीपुर, मांछीपुर बांगर, मांछीपुर खादर, अलाउदीन नगर उर्फ डूढेरा, रामपुर बांगर, बल्लभनगर उर्फ करोल, करौली खादर और फलैंदा शामिल है।
सिर्फ एक आपत्ति मिली थी
शासन के निर्देश पर जिले में 28 जुलाई से परिसीमन प्रक्रिया शुरू की गई थी। 29 जुलाई को परिसीमन की अनंतिम सूची जारी कर आपत्तियां मांगी गई थीं।
जिला पंचायत के वार्ड एक के लिए एक आपत्ति आई थी। जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति ने आपत्ति का निस्तारण कर आठ अगस्त को सूची पर अंतिम मुहर लगा दी।
यह भी पढ़ें- बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, नोएडा में अब मिलेगा बंपर रोजगार; पढ़ें पूरा अपडेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।