Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, नोएडा में अब मिलेगा बंपर रोजगार; पढ़ें पूरा अपडेट

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 02:27 PM (IST)

    यमुना प्राधिकरण ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (ईएमसी) के ढांचागत विकास के लिए ईपीसी ठेकेदार का चयन कर लिया है। डिज़ाइन एसोसिएट्स इनकॉर्पोरेशन को 2028 तक कार्य पूरा करना है। हैवेल्स इंडिया लि. के नेतृत्व में यीडा सेक्टर दस में 206 एकड़ में ईएमसी 2.0 विकसित होगा। केंद्र सरकार ईएमसी के विकास में 144.48 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।

    Hero Image
    डिजायन एसोसिएट्स करेगी ईएमसी विकासित, हजारों लोगों को मिलेगा राेजगार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण ने इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (ईएमसी) का ढांचागत विकास के लिए कंपनी (ईपीसी कांट्रेक्टर) चयन कर लिया है। डिजायन एसोसिएट्स इनकारपोरेशन ईएमसी में भूखंड एवं सड़क, सीवर, पानी, बिजली आदि कार्यों के लिए अलावा अन्य सुविधाएं विकसित करेगी। कंपनी को जनवरी 2028 तक कार्य पूरा करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैवेल्स इंडिया लि. के नेतृत्व में यीडा सेक्टर दस में 206 एकड़ में ईएमसी 2.0 को विकसित किया जाएगा। केंद्र सरकार ईएमसी के लिए मंजूरी मिल चुकी है। ईएमसी में कुल 121.75 एकड़ जमीन कंपनियों को इकाई लगाने के लिए आवंटित होगी। शेष पर ढांचागत सुविधाओं का विकास होगा।

    हैवेल्स को पचास एकड़ जमीन के लिए आशय पत्र जारी हुआ है। इसके अलावा डिक्सन टेक्नोलाजीज को 22.5 एकड़, नीनजास इलेक्ट्रिक, एसेंट के सर्किट, आरियनप्रो ताेशी आटोमेटिक सिस्टम ईएमसी में अपनी इकाई स्थापित करेंगी। ईएमसी के विकास में केंद्र सरकार 144.48 कराेड़ रुपये खर्च करेगी।

    यीडा 341.02 करोड़ रुपये खर्च करेगा। ओएसडी शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि सेक्टर दस में जमीन अधिग्रहण का कार्य तकरीबन पूरा हो गया है। ईएमसी के विकास के लिए कंपनी चयन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।

    भूखंड के विकास के साथ कंपनियों को इकाई लगाने के लिए कब्जा दिया जाएगा। 2028 तक ईएमसी में स्थापित इकाईयां क्रियाशील हो जाएंगी। इसमें हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।

    206 एकड़ में प्रस्तावित है ईएमसी

    यीडा में ईएमसी 2.0 को 206 एकड़ में प्रस्तावित किया गया है। इसमें 105.75 एकड़ में औद्योगिक इकाईयों के लिए भूखंड आवंटित होंगे। इसके अलावा

    16 एकड़ में फ्लेटेड फैक्ट्री बनाई जाएंगी। इसे स्टार्टअप व उन उद्यमियों को किराये पर दिया जाएगा, जो कम पूंजी निवेश के साथ काम शुरू करना चाहते हैं।