Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Waqf Amendment Bill को लेकर नोएडा में अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात; हर तरफ पैनी नजर

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 10:34 AM (IST)

    Waqf Amendment Bill के लोकसभा में पास होने के मद्देनजर नोएडा में पुलिस अलर्ट है। जुमे की नमाज को देखते हुए सेक्टर स्कीम लागू की गई है और पुलिसकर्मियों की दो शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।

    Hero Image
    वक्फ बिल पास होने को लेकर गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट हो गई। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। वक्फ बिल पास होने को लेकर गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट हो गई है। जुमे की नमाज को देखते हुए जिले में सेक्टर स्कीम लागू कर दो शिफ्ट में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा जोन के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार शाम फेज वन थाना क्षेत्र में लोगों संग मिलकर पैदल मार्च निकाला और शांति बनाए रखने की अपील की। उधर, कमिश्नरेट पुलिस ने तीनों जोन में 426 लोगों के 50 हजार से पांच लाख रुपये तक मुचलका किए हैं। 

    अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था शिवहरि मीना ने बताया कि वक्फ बिल पास होने को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है। धर्मगुरुओं संग बैठक कर वार्ताओं की जा रही हैं। सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील है। जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर भी पुलिस को अलर्ट किया गया है। हर जोन में सेक्टर स्कीम लागू की गई है। 

    दो शिफ्टों में रहेगी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी 

    जोन में एसीपी स्तर के अधिकारी, 90 सेक्टर में निरीक्षक व उपनिरीक्षक स्तर के पुलिसकर्मी, 59 बिंदुओं पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। उधर, डायल 112 को अलावा 73 मोबाइल सक्रिय रहेंगी। तीनों जोन में पुलिस अधिकारी भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नजर रखेंगे। हर परिस्थिति से निपटने के लिए दो शिफ्टों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहेगी। 

    डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को फेज वन थाना क्षेत्र में मिश्रित आबादी क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला गया। सभी सामाजिक लोगों से वार्ता कर शांति बनाए रखने की अपील की गई। धर्मगुरुओं से बैठक कर मंथन किया गया। सभी लोगों ने नोएडा में शांतिपूर्ण महौल बनाए रखने में सहयोग करने का आश्वासन दिया। 

    सोशल मीडिया पर पैनी नजर 

    गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए हुए हैं। वक्फ बिल को लेकर किसी भी तरह की भ्रांति नहीं फैलाई जाए। अगर कोई इस तरह का कृत्य करता है तो उसको चिंहित करते हुए तत्काल कार्रवाई की जा सके। उधर, पुलिस अधिकारी लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि किसी तरह की अफवाह नहीं फैलाए। किसी भी संदेश को आगे भेजने से बचें और उसकी सत्यता जांचें। किसी भी तरह की अफवाह और असामाजिक गतिविधि का पता चलने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दें।

    यह भी पढ़ें- Waqf Amendment Bill: दिल्ली में 20 हजार करोड़ की संपत्ति पर वक्फ का दावा, हैरान कर देगी ये रिपोर्ट