Nikki Murder Case: पुलिस ने निक्की के जेठ और ससुर को दबोचा, पूछताछ में उगलेंगे सच
ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड के तीसरे आरोपी जेठ रोहित भाटी और ससुर सतवीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पति विपिन भाटी और सास दया पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। दहेज की मांग पूरी न होने पर विपिन ने निक्की को जिंदा जला दिया था। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही थी जिसके बाद यह गिरफ़्तारी हुई।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड के तीसरे आरोपी जेठ रोहित भाटी व ससुर सतवीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को सिरसा टोल चौराहे से धर दबोचा। मामले में पुलिस हत्यारोपी पति विपिन भाटी व सास दया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
बताया गया कि पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश में हत्यारोपी पति विपिन पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गया था। पुलिस ने रविवार देर शाम उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
वहीं, पुलिस सास व जेठ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस उन्हें आज कोर्ट में पेश करेगी। वहीं पुलिस मामले में आरोपी ससुर सतबीर अभी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी को एनसीआर में रह रहे उसके स्थित रिश्तेदारियों व सगे संबंधियों में यहां दबिश दे रही है। हत्यारोपियों को तलाशने के लिए पुलिस ने आठ टीमों का गठन किया था।
यह भी पढ़ें- Nikki Murder Case: ‘सीने में गोली लगती तो मिलती कलेजे को ठंडक’, पिता की CM योगी से गुहार- आरोपी के घर पर चले बुलडोजर
बता दें कि रूपबास गांव के भिखारी सिंह ने अपनी बेटी कंचन और निक्की की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा गांव के रहने वाले रोहित ओर विपिन से की थी। गुरुवार को सिरसा गांव के विपिन ने दहेज में 35 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर अपनी पत्नी निक्की को 21 अगस्त को जिंदा जला दिया था। हत्या के बाद आरोपी पति और उसके परिजन घर पर ताला लगाकर फरार हो गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।