Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News : नोएडा में दिन में ई-रिक्शा चलाकर करते थे रेकी और रात में चोरी, पुलिस के हत्थे चढ़े दो चोर

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 05:56 PM (IST)

    नोएडा के फेज-वन थाना पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो दिन में ई-रिक्शा से रेकी करते थे और रात में फैक्ट्रियों में चोरी करते थे। पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान नकदी और ई-रिक्शा बरामद किया है। पूछताछ में उन्होंने सेक्टर-10 की एक फैक्ट्री में चोरी करने की बात कबूली है।

    Hero Image
    दिन में ई-रिक्शा से रेकी कर रात में चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, नोएडा। फेज-वन थाना पुलिस ने दिन में रेकी के बाद रात के समय फैक्टरी से सामान चुराने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों से चोरी की दो मोटर, एक फोल्डेबल सीढ़ी व साढ़े तीन हजार रुपये व ई-रिक्शा बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी व फैक्ट्रियों की करते थे रेकी

    पुलिस ने बताया कि गुड्डू निवासी सेक्टर-16 नया बांस और सेक्टर-आठ जेजे कालोनी के राहुल उर्फ छोटू को झुंडपुरा बार्डर से दबोचा है।

    वह दिन में ई-रिक्शा चलाने के बहाने कंपनी व फैक्ट्रियों की रेकी करते थे। फिर रात में मौका पाकर चोरी को अंजाम देते थे।

    घटना के कुछ दिन बाद चोरी किए सामान को राह चलते कबाड़ी को बेच कर पैसे कमाते थे। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने सेक्टर-10 के सी43 फैक्ट्री में हुई चोरी का पर्दाफाश किया है।

    दोनों के कब्जे व निशानदेही पर चोरी की दो मोटर, एक फोल्डेबल सीढ़ी, चोरी का सामान 3500 रुपये, ई-रिक्शा व दो चाकू बरामद किए।

    यह भी पढ़ें- 'Noida Airport के काम में तेजी लाएं', जिलाधिकारी मेधा रूपम ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश