Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Noida Airport के काम में तेजी लाएं', जिलाधिकारी मेधा रूपम ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 12:33 PM (IST)

    गौतमबुद्ध नगर की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना सरकार की प्राथमिकता है और इसमें ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीईओ क्रिस्टोफ श्रेलमैन ने उन्हें निर्माण की प्रगति से अवगत कराया।

    Hero Image
    नोएडा एयरपोर्ट पर निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर स्थलीय निरीक्षण करती जिलाधिारी मेधा रूपम।

    जागरण संवाददाता, जेवर। गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी मेधा रूपम ने मंगलवार को जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दौरा किया। उन्होंने निर्माण कर्ता कंपनी और अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक करते हुए एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्यो की जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक के बाद एटीसी टावर, टर्मिनल बिल्डिंग, एवं अन्य निर्माणाधीन साइट का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह परियोजना उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। परियोजना की प्रगति में किसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी।

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची जिलाधिकारी मेधा रूपम को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ श्रेलमैन ने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से रनवे, टर्मिनल भवन सहित अन्य बुनियादी ढांचे की प्रगति से अवगत कराया।

    समीक्षा बैठक के बाद जिलाधिकारी ने कमांड सेंटर, टर्मिनल भवन एवं अन्य निर्माणाधीन स्थलों का भी स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने एयरपोर्ट निर्माण कार्यों में गति लाने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शेष निर्माण कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए।

    इस मौके पर अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी न्यायिक जेवर दुर्गेश सिंह, एसीपी जेवर सार्थक सेंगर, तहसीलदार जेवर ओमप्रकाश पासवान, जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की सीओओ किरन जैन आदि मौजूद रहे।