Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: एक ही रात में चोरों ने पांच फैक्ट्रियों में की चोरी, उड़ाया लाखों का सामान

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Sun, 15 Jan 2023 09:50 AM (IST)

    फेज दो कोतवाली क्षेत्र स्थित कई फैक्ट्रियों पर धावा बोलकर चोर नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। फैक्ट्री में लगे कैमरे में दो चोरों की तस्वीर क ...और पढ़ें

    Hero Image
    एक ही रात में चोरों ने पांच फैक्ट्रियों में की चोरी

    नोएडा, जागरण संवाददाता : फेज दो कोतवाली क्षेत्र स्थित कई फैक्ट्रियों पर धावा बोलकर चोर नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। फैक्ट्री के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोरों की तस्वीर कैद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस की टीमें आरोपितों की पहचान कर रही हैं। एक ही रात में कई फैक्ट्रियों में चोरी होने के कारण कारोबारियों में डर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाखों की नकदी व कागजात चोरी कर फरार हुए चोर 

    पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-47 के मोहित जुनेजा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में उनकी केएम फर्नीचर नाम की फैक्ट्री है। शुक्रवार रात को नौ बजे के करीब मोहित और फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य कामगार दरवाजे को लाक करके घर चले गए। रात दो बजे के करीब दो व्यक्ति फैक्ट्री में बने किचन की खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर दाखिल हुए और केबिन में रखी लाखों रुपये की नकदी और आवश्यक कागजात चोरी कर फरार हो गए।

    मोहित का आरोप है कि उनकी फैक्ट्री के अलावा की कुल चार फैक्ट्रियों को चोरों ने निशाना बनाया और कई में चोरी भी की है। कोतवाली प्रभारी परमहंस तिवारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बना दी गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    फैक्ट्री के कारोबारियों ने पुलिस से लगाई गुहार 

    एक अन्य कारोबारी अजीत गुप्ता ने बताया कि चोरों ने उनकी फैक्ट्री को भी निशाना बनाने का प्रयास किया,हालांकि उन्हें चोरी की घटना को अंजाम देने में सफलता नहीं मिली। शोर मचने के बाद शातिर चोर मौके से फरार हो गए। सेक्टर-80 स्थित कई फैक्ट्रियों में चोरी होने के बाद व्यापारियों ने सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस मामले को लेकर व्यापारी जल्द ही पुलिस विभाग के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याएं बताएंगे। कारोबारी रविंद्र सिंह, गिरिश चटवाल और दशरद प्रसाद की फैक्ट्रियों को भी चोरों ने निशाना बनाया।