ग्रेटर नोएडा में मिग्सन ट्विन्स सोसायटी के गेट पर भिड़े छात्रों के दो गुट, जमकर चले लात-घूंसे
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में मिग्सन ट्विन्स सोसायटी के बाहर बुधवार देर रात छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। युवकों में जमकर लात-घूंसे चले और मारपीट करने के बाद वे फरार हो गए। सोसायटी के लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के ईटा दो स्थित मिग्सन ट्विन्स सोसायटी के बाहर बुधवार देर रात युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए। झगड़ा करने वाले युवक छात्र बताए जा रहे हैं। दोनों गुटों में जमकर लात-घूंसे चले।
बताया गया कि कई युवक ईको गाड़ी में आए थे। मारपीट करने के बाद फरार हो गए। सोसायटी के लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह भी पढ़ें- मालकिन की गोद से कूदकर भागे 'कोको' को आवारा कुत्तों ने नोंचा, 30 टांके आने से हालत गंभीर
वहीं, वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। अभी तक मामले की कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।