Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपारी देकर कराई गई थी समाजसेवी की हत्या, हत्यारोपितों के करीब पहुंची पुलिस; जल्द मामले का खुलासा

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 05:58 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के रोजा जलालपुर गांव के समाजसेवी नरेश प्रजापति की हत्या सुपारी देकर कराई गई थी। पुलिस जांच में हत्यारोपितों के तार हापुड़ से जुड़े होने की बात सामने आई है। बदमाशों ने नरेश को बुलंदशहर ले जाकर हत्या की और शव नहर के पास फेंक दिया था। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

    Hero Image
    सुपारी देकर कराई गई थी समाजसेवी की हत्या, हत्यारोपितों के करीब पहुंची पुलिस।

    अजब सिंह भाटी, ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव के रहने वाले समाजसेवी नरेश प्रजापति की हत्या सुपारी देकर कराई गई थी। बिसरख पुलिस हत्यारोपितों के करीब पहुंच चुकी है। पुलिस अधिकारी जल्द मामले का पर्दाफाश करने का दावा कर रहे हैं। विश्वसनीय सूत्रों की माने तो हत्या की पटकथा एक महीने पहले रची गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाजसेवा के साथ नरेश प्रजापति हवन-पूजन भी किया करते थे। 27 जुलाई को हत्यारोपितों ने हवन करने के बहाने नरेश को डासना के औद्योगिक इलाके में भी बुलाया था, लेकिन नरेश अपने साथ एक अन्य व्यक्ति को लेकर चले गए थे। जिसकी वजह से हत्यारोपितों के मंसूबों पर पानी फिर गया था। जिसके बाद हत्यारोपितों ने तीन अगस्त को बुलंदशहर ले जाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया।

    बदमाश नरेश को स्विफ्ट कार से बुलंदशहर लेकर गए थे। नरेश के सिर में चोट का निशान था। आशंका है कि कुल्हाड़ी या किसी धारदार वस्तु से वार कर हत्या की गई । पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या करने के लिए भाड़े के बदमाशों को सुपारी दी गई। हत्या करने वाले बदमाशों के तार हापुड़ से जुड़े हैं।

    पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। पूछताछ में कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। हालांकि हत्या किसने कराई या फिर हत्या कराने के पीछे क्या वजह रही पुलिस अधिकारी इस बात पर चुप्पी साधे हैं। पीड़ित स्वजन संग ग्रामीण एकजुट होकर बृहस्पतिवार को भी कोतवाली पहुंचे। अधिकारियों ने 24 घंटे के अंतराल में मामले का पर्दाफाश करने का आश्वासन उन्हें दिया है।

    ज्ञात हो कि तीन अगस्त को नरेश प्रजापति का शव बुलंदशहर के एक गांव में नहर के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला था। पीड़ित स्वजन ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताते हुए बिसरख कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन किया था। नरेश के सिर पर चोट के निशान थे। कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर पिछले 10 दिनों से हत्या की उलझी गुत्थी को सुलझाने में जुटी है।

    यह भी पढ़ें- हजारों प्लॉट आवंटियों को मिलेगी बड़ी राहत, यमुना प्राधिकरण ने बनाया 34 सड़कों को बनाने का प्लान