Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हजारों प्लॉट आवंटियों को मिलेगी बड़ी राहत, यमुना प्राधिकरण ने बनाया 34 सड़कों को बनाने का प्लान

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 10:58 AM (IST)

    यमुना प्राधिकरण जल्द ही अपने सभी 29 सेक्टरों में अधूरी सड़कों का निर्माण पूरा करेगा। इसके लिए किसानों से बात कर सहमति बन गई है और निविदा प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। सड़कों के न बनने से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही थीं खासकर भूखंड आवंटियों को। प्राधिकरण का कहना है कि वह जल्द ही इस समस्या का समाधान करेगा और सभी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा करेगा।

    Hero Image
    यमुना प्राधिकरण (यीडा) का कार्यालय। फोटो सौजन्य- जागरण

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण की अधूरी सड़कों का निर्माण पूरा होगा। आवासीय, औद्योगिक व संस्थागत समेत सभी 29 सेक्टरों की सड़कों की जमीन की बाधा दूर करते हुए निर्माण किया जाएगा।

    प्राधिकरण ने कुछ सड़कों के लिए किसानों के साथ वार्ता कर सहमति बना ली है। सर्किल एक व दो में अधूरी पड़ी 34 सड़कों के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सड़कों के निर्माण से सेक्टर के भूखंड आवंटियों को बड़ी राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़कों का निर्माण न होने के कारण आवंटी अपने भूखंडों पर निर्माण कार्य शुरू नहीं कर पा रहे हैं। सेक्टर में एक जगह से दूसरी जगह आने जाने में दिक्कत है। कई सड़कें एक पाकेट को दूसरे पाकेट व एक सेक्टर को दूसरे सेक्टर से जोड़ती हैं।

    सड़क कनेक्टिविटी न होने के कारण प्राधिकरण भी आवंटियों को भूखंडों पर कब्जा नहीं दे पा रहा है। प्राधिकरण ने सड़कों की समस्या को दूर करने के लिए कार्ययोजना तैयार की है।

    इसके तहत सड़कों को चिह्नित करने के साथ विवादित जमीन व किसानों से वार्ता कर सहमति बनाई जा रही है। सीईओ राकेश कुमार सिंह का कहना है कि सेक्टरों में अधूरी सड़के का निर्माण पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। कुछ सड़कों के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    इन सेक्टरों में जमीनी विवाद के कारण अधूरी हैं सड़कें

    वर्क सर्किल-1 में सेक्टर-9, 13, 14, 14सी, 15, 15ए, 15बी, 15सी, 16, 17ए, 17बी, 18, 19 व 26ए सेक्टर शामिल है। इन सेक्टरों में करीब 26 सड़क अधूरी है। वर्क सर्किल-2 में शामिल सेक्टर-10, 14ए, 14बी, 20, 21, 22ए, 22बी, 22सी, 22डी, 22ई, 22एफ, 23ए, 23बी, 23सी, 23ई में आठ सड़क बीच-बीच में अधूरी हैं।

    नाले व सीवर अधूरे होने से सेक्टर में भरा पानी

    यीडा क्षेत्र में ग्रामीण अभियंत्रण, लोक निर्माण विभाग की कई सड़कें भी अधूरी व क्षतिग्रस्त हैं। सड़क के साथ ही नाले व सीवर पूरे न होने के कारण सेक्टरों में पानी भरा हुआ है। लोक निर्माण विभाग की 17सड़के हैं। जिनकी कुल लंबाई लगभग 31.882 किलोमीटर है।

    इनकी मरम्मत में 14.52 करोड़ रुपये खर्च होंगे। आठ सड़के ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की हैं, इनकी कुल लंबाई 32.17 किलोमीटर है, इनकी मरम्मत पर कुल 26.21 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे मकनपुर, सलारपुर, फलैदा, तीरथली, जौनचाना, चिरौली, दनकौर, धनौरी, चकजलालाबाद, म्याना आदि के ग्रामीणों को राहत मिलेगी।