ग्रेटर नोएडा वेस्ट: इरोज संपूर्णम में वीकैम बिल पर बवाल, निवासियों का बिल्डर ऑफिस पर तीसरे दिन प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इरोज संपूर्णम सोसायटी में वीकैम चार्ज को लेकर निवासियों का आक्रोश जारी है। बिल्डर के सेल्स ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया गया जहाँ बिजली पानी जैसी सुविधाओं की कमी का आरोप लगाया गया। निवासियों का कहना है कि उनसे कॉमन एरिया के बिजली बिल के लिए दोहरा शुल्क वसूला जा रहा है और बिल्डर के साथ बैठक भी नहीं हो रही है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इरोज संपूर्णम सोसायटी में वीकैम (वर्चुअल कामन एरिया मीटर) चार्ज को लेकर निवासियों का आक्रोश नहीं रुक रहा है। रविवार को निवासियों ने बिल्डर के सेल्स आफिस के बाहर प्रदर्शन किया। सिलसिलेवार कई सप्ताह से लोगों का यह प्रदर्शन जारी है। आश्वासन के तीन सप्ताह बाद भी निवासियों की बिल्डर के साथ बैठक नहीं हो सकी है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बिजली, पानी समेत मूलभूत सुविधाएं भी नहीं होने का आरोप लगाया।
इरोज संपर्णम सोसायटी में मल्टी प्वाइंट विद्युत कनेक्शन हैं। कामन एरिया में में भी बिजली कंपनी ने अलग से मीटर लगाया है। आरोप है कि फ्लैट मालिकों के प्रीपेड मीटर से प्रतिदिन 22 रुपये वीकैम शुल्क कट रहा है।
सोसायटी में सीएएम (कामन एरिया मेंटेनेंस) चार्ज 1.95 रुपये प्रति वर्ग फीट है। बिजली कंपनी के मीटर लगने से पहले भी इसी दर से शुल्क लिया जा रहा था। अलग से मीटर लगने के बाद भी सीएएम शुल्क बिल्डर की ओर से कम नहीं किया गया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि इसी तरह से बिल्डर और बिजली कंपनी दोनों कामन एरिया का बिजली बिल ले रहे हैं। प्रदर्शन से पूर्व एस्टेट मैनेजर को ज्ञापन सौंपा गया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। तीन सप्ताह बीतने के बाद भी बिल्डर के साथ बैठक नहीं हुई है।
पुलिस ने सात लोगों को शांतिभंग की आशंका जताते हुए नोटिस भी भेजे हैं। बिल्डर ने बातचीत नहीं होने की स्थिति में निवासियों ने अगले रविवार को भी सेल्स आफिस के बाहर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
इरोज ग्रुप के मीडिया प्रभारी अलक्षेंद्र सिंह ने बताया कि निवासियों की सहमति से ही बिजली मीटर लगे हैं। निवासियों की बेहतर सुविधा हमारी प्राथमिकता में हैं। सभी सुविधाओं पर बेहतर रूप से कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- हिंदी भाषा आयोग का सदस्य नियुक्त किए जाने का फर्जी पत्र देकर हड़पे दो लाख, दिव्यांग से ठगी की जांच शुरू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।