हिंदी भाषा आयोग का सदस्य नियुक्त किए जाने का फर्जी पत्र देकर हड़पे दो लाख, दिव्यांग से ठगी की जांच शुरू
ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति से हिंदी भाषा आयोग का सदस्य बनाने का फर्जी पत्र दिखाकर दो लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आकाश दुबे नामक व्यक्ति ने सुनील खारी नामक एक दिव्यांग व्यक्ति को भाजपा जिलाध्यक्ष बनाने का झांसा दिया और बाद में आयोग का सदस्य बनाने के नाम पर पैसे हड़प लिए। पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति से हिंदी भाषा आयोग का सदस्य नियुक्त किए जाने का फर्जी पत्र दिखाकर दो लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस आकाश दुबे नाम के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
खैरपुर गुर्जर गांव में सुनील खारी परिवार के साथ रहते हैं। वह दिव्यांग है। 15 मार्च को उनके पास एक काल आई। काल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम आकाश दुबे बताया। उसने सुनील को बताया कि तुम्हारा नाम किसी के माध्यम से भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचा है।
जिसके बाद उसने एक लेटर भी दिखाया। जिसमें उसे जिलाध्यक्ष नियुक्त करने की बात कही गई थी। उसने पार्टी में ऊंची पहुंच होने का हवाला देते हुए मिलने को कहा। मिलने के कुछ दिनों बाद उसने वाट्सएप पर हिंदी भाषा आयोग का सदस्य नियुक्त किए जाने का एक और लेटर भेजा।
इस पद के एवज में 10 लाख रुपये की मांग की। पीड़ित को झांसे में लेकर उसने दो लाख रुपये हड़प लिए और आठ लाख रुपये की व्यवस्था करने को बोला। बातचीत के दौरान उसने किराये पर फ्लैट लेने की इच्छा जताई। सुनील ने अपना मकान दिखा दिया। जो उसे पसंद आ गया और वह पत्नी के साथ रहने लगा।
पीड़ित का दावा है कि किराया मांगने पर एक दिन आरोपित ने उसके साथ अभद्रता व गाली-गलौच की और रात में मकान खाली कर फरार हो गया। जांच में पता चला कि आयोग की सदस्यता का जो लैटर उसने भेजा था, वह फर्जी था।
सुनील ने आरोपित पर दो लाख रुपये की ठगी के साथ मकान में तोड़फोड़ करने, कीमती सामान चोरी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामला दर्ज करने के बाद जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- ग्रेनो में सड़क किनारे खड़े सूखे और झुके पेड़ दे रहे हादसों को न्योता, मगर कागजों में निपट चुका है काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।