ग्रेनो में सड़क किनारे खड़े सूखे और झुके पेड़ दे रहे हादसों को न्योता, मगर कागजों में निपट चुका है काम
ग्रेटर नोएडा में मुख्य सड़कों और सोसायटियों के किनारे सूखे पेड़ राहगीरों के लिए खतरा बने हुए हैं। प्राधिकरण ने बजट पास करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की है। हाल ही में कालकाजी में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पहले भी ग्रेटर नोएडा में एक डिलीवरी ब्वॉय की पेड़ गिरने से जान जा चुकी है फिर भी अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं।

आशीष चौरसिया, ग्रेटर नोएडा। शहर के मुख्य मार्गों से लेकर सेक्टर की विभिन्न सोसायटियों की सड़कों के किनारे झुके और सूखे खड़े पेड़ों पर जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ रही है। इनको हटाने के लिए ग्रेनो प्राधिकरण ने लाखों रुपये का बजट पास कर कागजों पर ही काम कर दिया, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। पेड़ों से पैदल राहगीरों और वाहन सवारों को हादसे का डर सताया करता है।
कालकाजी में घटा बड़ा हादसा
बारिश के मौसम में इन पेड़ों की जड़ें जमीन छोड़ने लगती हैं। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। हाल ही में दिल्ली के कालकाजी में बारिश के बीच मोटरसाइकिल से अपनी बेटी को लेकर जा रहे एक पिता के ऊपर भी पेड़ गिर गया था। इस हादसे में पिता की तो मौत हो गई थी। वहीं, बेटी की हालत भी नाजुक बनी हुई थी। ऐसे हादसों के बाद भी ग्रेटर नोएडा के कथित जिम्मेदार अधिकारी कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं।
हादसा-1
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के सामने मुख्य सड़क पर सूखा पेड़ खड़ा हुआ है, जो कभी भी आंधी में गिर सकता है और हादसा हो सकता है।
हादसा-2
शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के सामने मुख्य मार्ग पर आधा सूखा पेड़ खड़ा हुआ है, जिसका एक हिस्सा सड़क की ओर निकला हुआ है। इससे कभी कोई हादसा हो सकता है।
हादसा-3
सेक्टर अल्फा कामर्शियल बेल्ट के कृष्णा अप्रा प्लाजा के पास सड़क की ओर पेड़ झुका हुआ खड़ा है। हादसे को दावत दे रहा है।
हादसा-4
सेक्टर अल्फा कामर्शियल बेल्ट की सर्विस रोड पर कसाना टावर के सामने सड़क की ओर ही पेड़ झुका हुआ है। आंधी में टूटकर गिरकर सकता है।
डिलीवरी ब्वॉय की हो चुकी है मौत
वर्ष 2025 के पहले दिन यानी एक जनवरी को ही ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा- दो में एक डिलीवरी बाय कुलदीप पर चलती बाइक के दौरान सूखा पेड़ गिरने से मौत हो गई थी। साथ में रिश्ते का भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस दौरान शहरवासियों ने प्राधिकरण और प्रशासन की लापरवाही पर आरोप लगाए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।