Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Encounter: हिस्ट्रीशीटर डीके मुठभेड़ में गिरफ्तार, अवैध पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 01:32 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सुंदर भाटी गिरोह के सक्रिय सदस्य धर्मेंद्र उर्फ डीके को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। नालेज पार्क कोतवाली के रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर डीके पर लूट हत्या और गैंगस्टर एक्ट जैसे कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा।

    Hero Image
    गिरोह का हिस्ट्रीशीटर डीके पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ में माफिया सुंदर भाटी गिरोह के धर्मेंद्र उर्फ डीके को गिरफ्तार किया है। बदमाश भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है। नालेज पार्क कोतवाली के रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके खिलाफ लूट, हत्या, डकैती, गैंग्सटर जैसे दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। डीके का साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।

    इकोटेक वन कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की मंगलवार की शाम कार सवार दो बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हुआ है, जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश कुख्यात सुंदर भाटी गिरोह का सदस्य है।

    एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया इकोटेक प्रथम पुलिस और स्वाट टीम मंगलवार शाम डिक्सन कंपनी कट के पास बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पहुंची बिना नंबर प्लेट की कार को पुलिस कर्मियों ने रुकने का इशारा किया। कार सवार बदमाशों ने कार की रफ्तार बढ़ा दी।

    यह भी पढ़ें- खौफनाक: तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर... तीन फीट तक उछल गई महिला; Video देख कांप जाएगी रूह

    वहीं, पुलिस टीम ने पीछा किया तो फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों द्वारा बंद भट्ठा के पास कच्ची सड़क पर गाड़ी को गड्ढे में छोड़कर पुलिस टीम पर पुनः फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान धर्मेंद्र उर्फ डीके निवासी ग्राम कामबख्शपुर डेरीन के रूप में हुई है। बदमाश के कब्जे से कार, अवैध पिस्टल व भारी मात्रा में खोखा व कारतूस बरामद किए हैं।