Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खौफनाक: तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर... तीन फीट तक उछल गई महिला; Video देख कांप जाएगी रूह

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 12:52 PM (IST)

    फरीदाबाद के दयालबाग में एक तेज रफ्तार कार ने एक महिला को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर मारने के बाद महिला सड़क पर गिरकर बेहोश हो गई। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। कार चालक मौके से फरार हो गया लेकिन घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

    Hero Image
    फरीदाबाद में तेज रफ्तार कार ने महिला को टक्कर मार दी। जागरण

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद में सूरजकुंड थाना क्षेत्र के दयालबाग एरिया में एक कार सवार ने तेज रफ्तार में आते हुए महिला को टक्कर मारकर उड़ा दिया। महिला टक्कर लगते ही करीब तीन फुट तक उछल गई। टक्कर लगने के बाद महिला सड़क पर गिरी और बेहोश हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, आसपास के लोगों ने महिला को पास के स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी। वहीं, टक्कर मारने वाली कार ने आगे भी दो गाड़ियों को टक्कर मारी। इसके बाद कार चालक फरार हो गया। महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दी है।

    बताया गया कि घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गया। सूरजकुंड थाना क्षेत्र की पुलिस के अनुसार, कार का नंबर वीडियो में दिखाई नहीं दे रहा है। आसपास के और सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। जिसमें नंबर दिख जाए। जिससे आरोपी की गिरफ्तारी हो सके।

    दयालबाग रेलवे लाइन के पास रहने वाले देवीशंकर ने बताया कि वह सेवानिवृत हो चुके हैं। उनकी पत्नी सुशीला पास के प्ले स्कूल में बच्चों को संभालने का काम करती है। मंगलवार दोपहर तीन बजे उनकी पत्नी स्कूल से वापस आ रही थी।

    इस दौरान तिकोना पार्क के पास एक कार चालक ने पीछे से उनकी पत्नी को टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि उनकी पत्नी तीन फुट तक हवा में उछलकर जमीन पर नीचे गिरी। नीचे गिरने के बाद वह बेहोश हो गई। आसपास के लोगों ने उनको फोन के माध्यम से सूचना दी।

    यह भी पढ़ें- दर्दनाक: तीन मंजिला छत से गिरकर एक व्यक्ति की मौत, परिवार में मचा कोहराम

    वहीं, पत्नी को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से सुशीला को दिल्ली ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। सूरजकुंड थाना प्रभारी प्रहलाद के अनुसार, मामला दर्ज करके वाहन चालक की तलाश की जा रही है। आसपास के और भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।