दर्दनाक: तीन मंजिला छत से गिरकर एक व्यक्ति की मौत, परिवार में मचा कोहराम
गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के अगरौला गांव में एक व्यक्ति की तीन मंजिला मकान की छत से गिरने से मौत हो गई। मृतक चंद्रशेखर एक जींस कारखाने में काम करता था और अपने साथियों के साथ किराए पर रहता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोग, लोनी (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद में ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के अगरौला गांव में रहने वाले व्यक्ति की तीन मंजिला मकान की छत से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अगरौला निवासी 47 वर्षीय चंद्रशेखर औद्योगिक क्षेत्र स्थित जींस की फैक्टरी में कार्य करते थे। वह साथियों के साथ तीन मंजिल के मकान में किराये पर कमरा लेकर रहते थे। वह सोमवार रात तीसरी मंजिल से अचानक नीचे गिर गये।
वहीं, शोर मचने पर साथियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस उन्हें गंभीर हालत में लेकर संयुक्त अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व परिजन द्वारा शिकायत देने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।