Nikki Murder Case: 'हत्यारों को हो कड़ी सजा, तभी बेटी की आत्मा को मिलेगी शांति'; मायके में हुई निक्की की तेरहवीं
दादरी के रूबरूप गांव में निक्की की तेरहवीं की गई जिसमें परिवार और ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। परिवार को पुलिस की चार्जशीट का इंतजार है और वे न्यायालय में मजबूती से पैरवी करने की तैयारी में हैं। पिता भिखारी सिंह ने न्याय की उम्मीद जताई और आरोपित पक्ष के भ्रामक वीडियो का खंडन किया।

संवाद सहयोगी, ग्रेटर नोएडा। दादरी क्षेत्र के रूपबास गांव में मंगलवार को मायके वालों ने सुबह करीब नौ बजे तेरहवीं की। निक्की के पिता भिखारी सिंह मां संजू, बहन कंचन, भाई रोहित सहित स्वजनो ने हवन कुंड में आहुतियां देकर निक्की की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इसके बाद आसपास के गांवों के ग्रामीण व गांव के लोगों ने लोगों ने निक्की की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसमें संजय प्रेमी, राजकुमार, उमेश कुमार, जगत सिंह, रामकेश, कालूराम, ब्रह् सिंह, ईश्वर सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
चार्ज सीट का इंतजार न्यायालय में करेंगे मजबूत पैरवी
निक्की हत्याकांड के 14 दिन बीत चुके हैं। निक्की के स्वजन को पुलिस की चार्जशीट का इंतजार है। न्यायालय में चार्ज शीट दाखिल होने के बाद मजबूती से पैरवी कराने की तैयारी में है।
पिता भिखारी सिंह ने कहा हत्यारोपितों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी, तभी बेटी की आत्मा को शांति व हमें न्याय मिलेगा। उन्होंने आरोपित पक्ष की तरफ से सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे वीडियो को भ्रामक बताया। कहा कि पुलिस और न्याय व्यवस्था पर उन्हें पूरा भरोसा है।
यह भी पढ़ें- 'बस भी करो...', निक्की हत्याकांड में भ्रमित करने वाले वीडियो पर भड़के परिवार वाले; दोनों पक्षों में आक्रोश
यह भी पढ़ें- निक्की हत्याकांड में नया मोड़, आरोपी परिवार ने बहन पर उठाया सवाल; पुलिस से की निष्पक्ष जांच की मांग
यह भी पढ़ें- Nikki Murder मामले में पति और सास-ससुर हैं निर्दोष? विपिन और निक्की के समर्थन में सोशल माडिया पर छिड़ी जंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।