'बस भी करो...', निक्की हत्याकांड में भ्रमित करने वाले वीडियो पर भड़के परिवार वाले; दोनों पक्षों में आक्रोश
ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड 13 दिन बाद भी सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर पीड़ित और आरोपी पक्ष चुप्पी साधे हुए हैं और भ्रामकता फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि निक्की के साथ मारपीट की गई थी जिसके वीडियो भी सामने आए हैं।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। निक्की हत्याकांड 13 दिन बीतने के बाद भी सुर्खियों में है। मामला इंटरनेट मीडिया पर छाया है। रोजाना नए वीडियो सामने आ रहे हैं। लगातार प्रसारित हो रहे वीडियो को लेकर अब पीड़ित व आरोपित पक्ष के लोग पुलिस जांच का विषय बताकर न केवल चुप्पी साध रहे हैं, बल्कि भ्रामकता फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग भी उठने लगी है।
हालांकि निक्की हत्याकांड के बाद पीड़ित व आरोपित पक्ष का आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। निक्की हत्याकांड के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें आरोपित पति विपिन व सास दया निक्की के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं। जिसके बाद एक अन्य वीडियो में सास दया अपने बेटे विपिन के साथ भी मारपीट करती नजर आ रही है।
पीड़ित पक्ष का दावा है कि 11 फरवरी को उसने निक्की के साथ बेहरमी से मारपीट की थी। उस दौरान निक्की पालर में एक लड़पुरा गांव की युवती का मेकअप कर रही थी। युवती के साथ भी विपिन ने मारपीट की। इस घटना के बाद लड़पुरा गांव के 15 -20 लाेगों ने विपिन के घर आकर हंगामा किया था। जिसमें महिलाएं भी शामिल थी।
नशे में विपिन उनसे भी उलझने की कोशिश कर रहा था । उस दौरान दया ने विपिन को धकेलते हुए चाटा मारा था। वहीं आरोपित पक्ष का कहना है कि पति-पत्नी के बीच विवाद होने पर दया बीच-बचाव कर रही थी उसी दौरान दया ने विपिन को पीटा था। रोज नई अफवाहों से अब पीड़ित पक्ष के साथ-साथ आरोपित पक्ष के लोग भी उब चुके हैं।
दोनों पक्ष अब लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह सच्चाई जाने बिना भ्रमित करने वाले विडियो प्रसारित न करें। एक अधिवक्ता द्वारा नक्की और कंचन के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल प्रसारित विडियो में किया जा रहा है। लोगों ने अधिवक्ता के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराने की बात कही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।