Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में राष्ट्रीय आय छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत, जानिए कब तक और कौन कर सकता है आवेदन

    राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह योजना शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए है जिसमें कक्षा आठ में पढ़ने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर है। ऑनलाइन आवेदन निःशुल्क है। 2024-25 में कक्षा सात की परीक्षा 55% अंकों से उत्तीर्ण करने वाले छात्र पात्र हैं।

    By Jagran News Edited By: Kushagra Mishra Updated: Wed, 27 Aug 2025 10:15 PM (IST)
    Hero Image
    छात्रवृत्ति योजना की परीक्षाओं के 24 सितंबर तक होंगे आवेदन।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना के आवेदन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई।

    शैक्षिक सत्र 2026- 27 में किसी भी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त अथवा परिषदीय स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ने वाले छात्र- छात्राएं आवेदन कर सकेंगे।

    आवेदन 24 सितंबर तक किए जा सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया आनलाइन कील जाएगी। परीक्षा के लिए कोई आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा।

    परीक्षा के नोडल राजेश खन्ना ने बताया कि इस परीक्षा में वह छात्र आवेदन कर पाएंगे,जिन्होंने वर्ष 2024-25 में कक्षा सात की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों से पास की हो।

    अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए पांच प्रतिशत कीकरनी होगी। छूट प्रदान की जाएगी। आवेदन करने वाले छात्रों के अभिभावकों की वार्षिक आय साढ़े तीन लाख से अधिक की नहीं होनी चाहिए।

    आवेदन करते समय आय व जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा। जनपद में 96 सीटों पर छात्रों को प्रवेश मिलता है। हर साल हर साल तय लक्ष्य से 12 प्रतिशत आवेदन कराएं जाते हैं।

    यह भी पढ़ें- 9 करोड़ की जीएसटी चोरी में एमडी और चीनी महिला गिरफ्तार, 2019 में बिजनेस वीजा पर भारत आई थी ली टेंग ली

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें