Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में उधार के 15 हजार रुपये मांगने पर हाथ में मारा चाकू, शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी

    Updated: Tue, 30 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    नोएडा में एक युवक ने अपने परिचित से उधार दिए 15 हजार रुपये वापस मांगे तो उसपर चाकू से हमला कर दिया गया। पैसे मांगने से नाराज परिचित ने युवक को सेक्टर 121 में बुलाया और विवाद के बाद उसके हाथ पर चाकू मार दिया। पीड़ित के दोस्त ने फेज तीन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    उधार के 15 हजार रुपये मांगने पर हाथ में मारा चाकू।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। उधार दिए 15 हजार रुपये जानकार से वापस मांगना एक युवक को भारी पड़ गया। उधारी मांगने से नाराज जानकार ने युवक से झगड़ा किया। उसके हाथ पर चाकू मारकर भाग गया। पीड़ित के दोस्त ने फेज तीन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गढ़ी चौखंडी गांव में रूद्रक और उसका दोस्त देवेंद्र कुमार रहते हैं। पिछले दिनों देवेंद्र ने अपने जानकार जयवर्धन को 15 हजार रुपये उधार दे दिए थे। देवेंद्र को पैसों की जरूरत पड़ने पर वह जयवर्धन से रकम वापस मांग रहा है।

    रविवार रात करीब दस बजे जयवर्धन ने देवेंद्र को सेक्टर 121 स्थ्ज्ञित एएस रेजीडेंसी के पास बुलाया। वहां पर जैसे ही देवेंद्र ने रकम मांगी तो जयवर्धन आग बबूला हो गया। दोनों में विवाद होने लगा। जयवर्धन ने गुस्से में आकर देवेंद्र के हाथ पर चाकू से वार कर भाग गया। इससे देवेंद्र के दाहिने हाथ में चोट लग गई।

    जानकारी होने पर रूद्रक ने मौके पर पहुंचा और उपचार कराया। रूद्रक ने मामले की शिकायत पुलिस से की। थाना प्रभारी ध्रुवभूषण दूबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।