Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार फेज में बसेगा 'नया नोएडा', जमीन अधिग्रहण के लिए जल्द तय होगी मुआवजा दर

    Updated: Wed, 01 Oct 2025 09:07 AM (IST)

    नोएडा में नया नोएडा बसाने की तैयारी है जिसके लिए 80 गांवों को अधिसूचित किया गया है। किसानों को मुआवजा देने के लिए जिलाधिकारी और नोएडा प्राधिकरण के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है जिसमें मुआवजा दर तय की जाएगी। पहले चरण में 3165 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा और नया नोएडा को चार चरणों में बसाने की योजना है।

    Hero Image
    ‘नया नोएडा’ 20 हजार 911.29 हेक्टेयर में बसाया जाएगा। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, नोएडा। दादरी नोएडा गाजियाबाद विशेष निवेश क्षेत्र (डीएनजीआइआर) के रूप में विकसित होने वाले ‘नया नोएडा’ के लिए 80 गांवों को अधिसूचित किया जा चुका है। इसका नोटिफिकेशन सरकार से जारी हो चुका है।

    अब यहां पर निर्माण के लिए नोएडा प्राधिकरण से अनुमति लेनी होगी। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होनी है, लेकिन किसानों को किस दर से मुआवजा दिया जाए। इसके लिए अगले सप्ताह गौतमबुद्धनगर व बुलंदशहर जिलाधिकारी के साथ नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों की एक बैठक होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बैठक में मुआवजा दर तय की जाएगा। अभी तक यहां जमीन किसानों से आपसी सहमति के आधार पर लेने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए प्राधिकरण एक सलाहकार कंपनी का चयन भी कर चुका है।

    बुलंदशहर के गांवों का सर्किल रेट क्या है?

    प्राधिकरण सीईओ डा लोकेश एम ने बताया कि ‘नया नोएडा’ में जमीन अधिग्रहण के लिए मापदंड तय होना बेहद जरूरी है। इसी के लिए गौतमबुद्धनगर व बुलंदशहर जिलाधिकारी के साथ बैठक प्रस्तावित है।

    ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के 20 और बुलंदशहर के 60 गांव की नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से कितनी दूरी है। यहां जमीन की उपयोगिता क्या है। इसके अलावा कई ऐसे गांव है जो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के नजदीक है। बुलंदशहर के गांवों का सर्किल रेट क्या है। इन सभी को मिलाकर एक निर्णय लिया जाएगा।

    इन बातों का ध्यान रख कर नए शहर को बसाने में किसान हितों का ध्यान रखते हुए ही मुआवजा की दर तय की जाएगी। ‘नया नोएडा’ को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस के साथ जहां जीटी रोड अलग होता है। उसी जगह से सबसे पहले बसाया जाना है। यहां लगे गांव की जमीन का अधिग्रहण शुरू किया जाए।

    इस गांव में जोखाबाद, सांवली भी आता है। इन गांवों के प्रधान से बातचीत की गई। यहां आपसी समझौते के आधार पर जमीन किसानों से खरीदी जाएगी। सबसे पहले 15 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

    प्रत्येक गांव में करीब 200 किसान परिवार है। यानी कुल 16 हजार किसान परिवार है। इनके साथ बैठक की जाएगी। पहले फेज में 3165 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। ऐसे में किसानों के साथ बैठक हो चुकी है। इसके अलावा जोखाबाद और ग्राम सांवली में ही डीएनजीआइआर (नया नोएडा) का आस्थाई कार्यालय बनाया जाएगा।

    चार फेज में बसेगा ‘नया नोएडा’

    ‘नया नोएडा’ को 209.11 वर्ग किमी में यानी 20 हजार 911.29 हेक्टेयर में बसाया जाएगा। इस मास्टर प्लान को चार फेज में पूरा किया जाना प्रस्तावित है। प्रथम चरण में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 8,500 करोड़ रुपये से अधिक की जरूरत है, जिसके लिए 3,000 हेक्टेयर जमीन और प्राधिकरण ने वित्तीय बजट में ‘नया नोएडा’ के लिए 1000 करोड़ रुपये आरक्षित किया है।

    प्रथम चरण में अनुमानित 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश आने की संभावना जताई जा रही है। करीब एक लाख लोगों का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। इस नए शहर की कुलआबादी छह लाख मानी जा रही है, इसमें 3.5 लाख की आबादी माइग्रेट होने की संभावना है।लैंड पूल के जरिये किसानों की जमीन अधिग्रहीत की जाएगी, जिसमें 8 हजार हेक्टेयर जमीन औद्योगिक निवेश के लिए आरक्षित की गई है।

    वर्ष जमीन (हेक्टेयर)
    2023 से 2027 3165
    2027 से 2032 3798
    2032 से 2037 5908
    2037 से 2041 8230

    तीन अर्ली बर्ड प्रोजेक्ट भी शामिल

    • इंटीग्रेटड इंडस्ट्रियल टाउनशिप इन ग्रेटर नोएडा
    • मल्टीमाडल ट्रांसपोर्ट हब इन बोड़ाकी
    • मल्टीमाडल लाजिस्टिक इन दादरी

    ‘नया नोएडा’ का लैंड यूज 

           

    वर्ग हेक्टेयर
    आवासीय 2477
    वाणिज्यिक 905.97
    पीएसपी संस्थागत 1682.15
    फैसिलिटी / यूटिलिटी 198.85
    औद्योगिक 8811
    ग्रीन पार्क / ओपेन एरिया 3173.94
    रिक्रेशनल 420.60
    वाटर बाडी 150.65
    ट्रैफिक और ट्रांसपोटेशन 3282.59