Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाह जेई साहब! अवैध वेंडरों से बोले- 5 मिनट के लिए हटाओ रेहड़ी, फोटो खिंचने दो और फिर लगा लेना

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 07:42 AM (IST)

    नोएडा में प्राधिकरण के जेई और सुपरवाइजरों पर अवैध वेंडरों से उगाही करने का आरोप है। शिकायत मिलने पर वे वेंडरों को सिर्फ पांच मिनट के लिए हटाकर फोटो खींचते हैं और फिर उन्हें वापस बैठा देते हैं। सेक्टर-64 में पार्किंग क्षेत्र में अवैध वेंडरों के कब्जे से सुरक्षा का डर बना रहता है। जांच रिपोर्ट में भी अवैध कब्जे की पुष्टि हुई है।

    Hero Image
    अवैध वेंडरों से जेई ने कहा, पांच मिनट के लिए हटा लो रेहड़ी फोटो खिंचने के बाद लगा लेना। जागरण

    कुंदन तिवारी, जागरण नोएडा। नियोजित शहर की सूरत बिगाड़ने का काम नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल में तैनात जेई व सुपरवाइज क रहे है। सड़क किनारे फुटपाथ पर अवैध वेंडरों को बैठाकर अतिक्रमण करवाया उगाही कर रहे है।

    प्राधिकरण कार्यालय पर शिकायत पहुंचने पर कार्रवाई के दौरान रेहड़ी ठेली वालों से कहते है कि पांच मिनट के लिए हटा लो, फोटो खींच कर शीर्ष अधिकारियों को भेज दे, उसके बाद फिर से लगा लेना। इस प्रकार से शिकायत का निस्तारण भी हो जाएगा और दिक्कत भी नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मामला वर्क सर्किल चार स्थित सेक्टर-64 ए-64, 65, 67, 68, 69 के सामने अवैध वेंडरों को बैठाने को लेकर प्रकाश में आया है। शिकायतकर्ता विनय कुमार ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा लोकेश एम को 19 जून को लिखित शिकायत दी थी कि सेक्टर-64 में प्राधिकरण की ओर से पार्किंग के लिए जगह आवंटित की गई है लेकिन यहां गाड़ी पार्किंग के साथ-साथ अवैध वेंडर का अवैध कब्जा बना हुआ है। लगातार असामाजिक तत्वों का जमाववाड़ा बना रहता है।

    इससे डर बना रहता है कि पार्किंग में खड़े वाहन कही चोरी न हो जाए। असामाजिक तत्वों की वजह से कंपनी में काम करने वाले लड़के लड़कियों भी उस जगह पर आने जाने से डरते है। पार्किंग प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध वेंडर की वजह से लगातार सुरक्षा का डर बना रहता है।

    निवेदन है की पार्किंग क्षेत्र से अवैध वेंडर को हटवा कर निश्चित वेंडर जोन में भेजने की व्यवस्था की जाए। वर्क सर्कल-4 में तैनात अवर अभियंता भूषण जैन से बार बार शिकायत की जाती है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है। सिर्फ फोटो खींचकर भेज दिया जाता है।

    नोएडा ट्रैफिक सेल अवर अभियंता परविंदर को कई बार शिकायतें भेजी गई है, लेकिन उन्होंने शिकायत का संज्ञान ही नहीं लिया। इस पर शीर्ष अधिकारियों ने संज्ञान लेकर नोएडा ट्रैफिक सेल के वरिष्ठ प्रबंधक विश्वास त्यागी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी, उन्होंने अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल को 10 सितंबर को रिपोर्ट सौंपी है, इसमें स्पष्ट किया गया है कि सेक्टर-63,64,65 में सचालित सरफेस पार्किंग का निरीक्षण किया गया।

    यह भी पढ़ें- नोएडा एयरपोर्ट का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, पश्चिमी यूपी को मिलेगी नई उड़ान; जनसभा को भी करेंगे संबोधित

    विभिन्न स्थानों के निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में अवैध वेंडरों द्वारा दुकानें लगाई जा रही है। इससे पार्किंग क्षेत्रफल बाधित हो रहा है, मुख्यता सेक्टर-64 के ए ब्लाक में अधिकतर दुकानें शामिल है। इसके फोटो को साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

    वर्क सर्किल चार वरिष्ठ प्रबंधक रोहित सिंह के साथ-साथ महाप्रबंधक सिविल एसपी सिंह को अवैध वेंडरों को हटाने के लिए कहा गया है। लिखित पत्र के जरिये प्राधिकरण सीईओ को अवगत कराया गया है। - सतीश पाल, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा प्राधिकरण

    शिकायत जाने पर सिविल विभाग वाले पांच मिनट के लिए अवैध वेंडर को हटा देते हैं। फोटो खींचकर भेज देते हैं, फिर से वेंडरों को बैठा दिया जाता है। - डीडी तिवारी, उद्यमी

    वर्क सर्किल में तैनात सुपरवाइजर व जेई इकाइयों के बाहर अतिक्रमण करवा रहे है। इससे उद्यमियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं होना सवाल खड़ा करता है। - अजय अग्रवाल, उद्यमी

    अवैध वेंडरों को फुटपाथ पर अतिक्रमण करवा कर उगाही करने वाले जेई व सुपरवाइजर के खिलाफ प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारियों को ठोस कार्रवाई कर अंकुश लगाना चाहिए। - राहुल नैय्यर, उद्यमी