नोएडा एयरपोर्ट का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, पश्चिमी यूपी को मिलेगी नई उड़ान; जनसभा को भी करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री मोदी 30 अक्टूबर को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे जिससे पश्चिमी यूपी के विकास को गति मिलेगी। 29500 करोड़ की इस परियोजना से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। पहले चरण में 1.2 करोड़ यात्रियों की क्षमता होगी जो 2040 तक 7 करोड़ तक पहुंच जाएगी। सरकार इस परियोजना को बिहार चुनाव से पहले विकास के मॉडल के रूप में पेश कर रही है।

मनोज कुमार शर्मा, जेवर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 30 अक्टूबर को उद्घाटन के साथ ही पश्चिमी यूपी विकास की नई उड़ान भरने को तैयार है। प्रधानमंत्री फिल्म सिटी के शिलान्यास और अन्य विकास परियोजनाओं की सौगात भी दे सकते हैं।
बिहार चुनाव से पहले विकास के माडल को धार देने के लिए सरकार देश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन को भव्य बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती।
नोएडा एयरपोर्ट की 29500 करोड़ रुपये की परियोजना से साढ़े पांच लाख लोगों को रोजगार और गौतमबुद्ध नगर ही नहीं, पूरे पश्चिमी यूपी व दिल्ली एनसीआर के व्यापार और उद्योगों को उड़ान मिलेगी। एयरपोर्ट की कार्यदायी संस्था यापल ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के हाथों उद्घाटन की रूपरेखा पर काम शुरू कर दिया।
यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बचे हुए काम तेजी से पूरा करने में जुटी है। जिसके बाद अक्टूबर के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों एयरपोर्ट का उद्घाटन कराया जाएगा।
यापल ने 30 अक्टूबर को उद्घाटन कार्यक्रम के लिए रूपरेखा बनाना शुरू कर दिया है। तारीख तय होने के बाद तैयारियां ओर तेजी से कर दी गई हैं।
शुरुआती जानकारी के अनुसार पश्चिमी यूपी से सटे दिल्ली और हरियाणा में भी भाजपा की सरकारें होने और पश्चिमी यूपी के गौतमबुद्धनगर,गाजियाबाद,मेरठ,हापुड़,बुलंदशहर,अलीगढ़, मथुरा सात जिलों से लगभग एक से डेढ़ लाख लोगों के कार्यक्रम में पहुंचने का अनुमान है। जिसके लिए एयरपोर्ट के अंदर टर्मिनल बिल्डिंग के सामने प्रधानमंत्री की बड़ी जनसभा कराई जाएगी।
अतिथियों के अलावा लोगों के आने जाने और सभा स्थल के अलावा वाहनों की पार्किंग सहित अन्य जरूरी कामों की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत बड़ी परियोजना निर्विवाद हुई पूरी
बिहार चुनाव से पहले विकास के एजेंडे को धार देने के लिए सरकार इतनी बड़ी परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण से लेकर गांव के विस्थापन तक की पूरी प्रक्रिया को निर्विवाद पूरा करने सरकार की बड़ी उपलब्धी मान रही है। प्रथम फेज के लिए जेवर रोही,रन्हेरा,पारोही, दयानतपुर, बनवारीवास, किशोरपुर छह गांव के किसानों की 1334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया था।
साथ ही रोही, नगला गणेशी, नगला छीतर,नगला फूलखां, नगला शरीफ, किशोरपुर आंशिक व दयानतपुर खेडा सहित सात गांव के तीन हजार किसान परिवारों का विस्थापन में किसी तरह का विवाद नहीं हुआ।
चार फेज में तैयार होगा दुनिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर छह रनवे बनाए जाने है जिसमें दोनों तरफ एक-एक कार्गो रनवे बनाए जाने हैं। प्रथम फेज में एक रनवे , टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो हब बनकर तैयार हो चुके हैं। शुरूआत में पहले फेज की क्षमता प्रतिवर्ष 1 करोड़ 20 लाख यात्रियों की होगी।
दूसरे फेज में 2031 तक एयरपोर्ट की यात्री क्षमता 3 करोड़, 2036 में पांच करोड़ और 2040 में 7 करोड़ यात्रियों की वार्षिक क्षमता का होगी। उस समय एयरपोर्ट पर छह रनवे के अलावा कई टर्मिनल बिल्डिंग और एमआरओ हब (मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहाल) बनकर तैयार हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।