Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा में रह रहे व्यक्ति को मरा दिखाकर बनवाया मृत्यु प्रमाणपत्र, पहले से ही बिकी 50 बीघा जमीन दोबारा बेची

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 08:58 PM (IST)

    दनकौर में एक व्यक्ति ने 13 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपितों ने कनाडा में रह रहे एक व्यक्ति का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर उसकी 50 बीघा जमीन बेच दी। पीड़ित ने यह जमीन 30 साल पहले खरीदी थी। कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है।

    Hero Image
    धाेखाधड़ी के मामले में कोर्ट के आदेश पर 13 पर मामला दर्ज।

    जागरण संवाददाता, दनकौर। क्षेत्र के औरंगपुर गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दनकौर के रहने वाले 13 लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।

    आरोप है कि आरोपियों ने कनाडा में रह रहे व्यक्ति का फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाया और उसका वारिस बनकर 50 बीघा जमीन को बेच दिया।

    कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को दनकौर कोतवाली में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

    पीड़ित जिले सिंह ने शिकायत में बताया कि वर्ष 1996 में उसने दिल्ली निवासी राहुल सोनी से बेला खुर्द गांव में करीब 50 बीघा जमीन खरीदी थी।

    उन्होंने जमीन की पावर ऑफ अटार्नी कराने के बाद बैनामा कराया था। उसके बाद राहुल दिल्ली से कनाडा चला गया और वहीं रहने लगा। अभी वह कनाडा में ही रह रहा है।

    उसके कनाडा जाते ही पंजाब निवासी राहू कुमार, राजस्थान निवासी सुखविंदर, परमजीत कौर व सुरेंद्र कौर, उत्तराखंड निवासी संजू कुमार व राहुल कुमार, हरियाणा निवासी अनीशा, दनकौर के अट्टा फतेहपुर निवासी अशरफ, साजिद, कल्लू, रईस व अकबर अली और रबूपुरा निवासी राशिद ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर पंजाब से उनका फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रमाणपत्र के आधार पर वसीयतनामा भी राहुल के फर्जी बेटा-बेटी बनाकर तैयार करवा लिया गया। अट्टा फतेहपुर के आरोपितों ने सरकारी कार्यालय में फर्जी बेटा-बेटी होने की पुष्टि की।

    इसके बाद आरोपियों ने धोखाधड़ी से उसकी जमीन के दस्तावेजों में नाम दर्ज करा लिए। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- नोएडा में हुए जीएसटी घोटाले में आरोपित चाइनीज महिला मेरठ जिला जेल में है बंद, भारतीय सहयोगी सहित रिमांड मंजूर