Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में हुए जीएसटी घोटाले में आरोपित चाइनीज महिला मेरठ जिला जेल में है बंद, भारतीय सहयोगी सहित रिमांड मंजूर

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 05:01 PM (IST)

    Meerut News नोएडा में हुए जीएसटी घोटाले की आरोपित चीनी नागरिक एलाइस ली और उसके सहयोगी विनय कुमार को मेरठ न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। विवेचक ने घोटाले से जुड़े साक्ष्य और दस्तावेज पेश किए। पुलिस ने आरोपितों के देश से भागने की आशंका जताई जिसके चलते न्यायालय ने रिमांड अवधि बढ़ा दी। अगली सुनवाई 12 सितंबर को होगी।

    Hero Image
    जीएसटी घोटाले में आरोपित चाइनीज महिला मेरठ जिला जेल में है बंद, भारतीय सहयोगी सहित रिमांड मंजूर

    जागरण संवाददाता, मेरठ। नोएडा में हुए करोड़ों के जीएसटी घोटाले में शामिल चीनी नागरिक एलाइस ली व उनके सहयोगी विनय कुमार का रिमांड न्यायालय विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मेरठ ने स्वीकृत किया। सोमवार को दोनों को फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। विवेचक ने न्यायालय में घोटाले संबंधी साक्ष्य, दस्तावेज, नियुक्ति पत्र, बिल व वाट्सएप चैट पेश की। पुलिस ने दोनों के देश से भागने की आशंका जताई। न्यायालय ने इस पर सहमति जताते हुए रिमांड अवधि 14 दिन बढ़ा दी है। इससे पूर्व रविवार को जिला जेल में बंद चीनी महिला से उसके पति ने मुलाकात की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीजीसी लक्ष्य कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर रहे गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट के विवेचक आदित्य वाजपेयी ने विनय कुमार पुत्र आनंदी प्रसाद निवासी इंद्राज कालोनी विजयनगर गाजियाबाद व एलाइस ली उर्फ ली टंगली पुत्री ली मिंग यू निवासी एनआरआइसीटी रोड ओमेगा नालेज पार्क गौतमबुद्धनगर के खिलाफ 14 दिन का रिमांड बढ़ाने का प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने उनके खिलाफ मिले साक्ष्य पेश किए। आरोपितों के अधिवक्ता ने रिमांड का विरोध किया। विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दुर्गेश नंदिनी ने विवेचक की बात का सही मानते हुए विनय कुमार व एलाइस ली का रिमांड 14 दिन बढ़ा दिया है।

    जिला जेल में बंद चीनी महिला एलिस ली से पति ने की मुलाकात

    जागरण संवाददाता, मेरठ। करोड़ों की जीएसटी चोरी मामले में जिला जेल में बंद चीनी महिला एलिस सी से रविवार को उनके पति जुहान ली ने मुलाकात की। नौ करोड़ की जीएसटी चोरी में ग्रेटर नोएडा की टेंटेक इलेकट्रोनिक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विनय कुमार और अकाउंटेंट चीनी महिला एलिस ली को गत बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया था। दोनों को न्यायिक हिरासत में एक सितंबर तक के लिए जेल भेज दिया गया था।

    एलिस ली नोएडा में पति जुहाल ली संग रहती है। उनके तीन साल की बेटी है। रविवार दोपहर एक बजे एलिस ली के पति जुहान ली जिला कारागार पहुंचे। उन्होंने आनलाइन मुलाकात पर्ची जेल अधिकारियों को दिखाई। वहीं, इस दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने मुलाकात पर्ची के साथ पेश किए गए जरूरी दस्तावेज की जांच की।

    महिला डिप्टी जेलर को जुहान ली के साथ महिला मुलाकात कक्ष में भेजा गया। यहां एलिस ली से जुहान ने 35 मिनट तक बात की। वह बार-बार अपनी बेटी के बारे में पूछ रही थी। मुलाकात के दौरान एलिस ली के लिए बिस्किट, फल लेकर आए थे। बाद में जुहान ली जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा से भी मिले।