Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकर ने साथियों के साथ मिलकर नोएडा प्राधिकरण के पूर्व सीईओ का घर खंगाला, लाखों के गहने और नकदी चोरी कर हुए फरार

    Updated: Tue, 30 Sep 2025 09:41 AM (IST)

    नोएडा के सेक्टर 39 में प्राधिकरण के पूर्व सीईओ देवदत्त शर्मा के घर में चोरी हो गई। घरेलू सहायक प्रकाश बहादुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर गहने और नकदी चुरा ली। घटना के समय देवदत्त शर्मा अपनी पत्नी के साथ लखनऊ गए हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग घर में घुसते हुए दिखे।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 39 जी ब्लॉक में रहने वाले नोएडा प्राधिकरण के पूर्व सीइओ देवदत्त शर्मा को दो महीने पहले रखे नेपाली घरेलू सहायक के भरोसे घर छोड़कर जाना भारी पड़ गया। घरेलू सहायक ने रविवार रात को अपने दो साथियों को बुलाकर घर को ही खंगाल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाखों रुपये के गहने, नकदी व कीमती सामान चोरी कर फरार है। पूर्व सीईओ के चालक ने सेक्टर 39 थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस की तीन टीम चोरों की तलाश में जुटी हैं।

    सेक्टर 39 स्थित इसी घर में रहने वाले सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के घर हुई चोरी। जागरण

    दो महीने पहले नेपाली व्यक्ति को रखा था काम पर

    नोएडा सेक्टर 39 की कोठी में देवदत्त शर्मा अपनी पत्नी संग रहते हैं। उन्होंने दो माह पहले ही नेपाल के रहने वाले प्रकाश बहादुर को बतौर घरेलू सहायक रखा था। वह पत्नी संग शनिवार को लखनऊ गए हुए थे। घर के अंदर के कमरों में ताला लगाया।

    देखभाल के लिए घरेलू सहायक प्रकाश बहादुर को छोड़कर गए थे। सोमवार को चालक मनोज कुमार झा घर पहुंचा तो दरवाले खुले पड़े थे। आवाज देने पर भी प्रकाश बहादुर ने कोई जवाब नहीं दिया। अंदर के कमरों में जाकर देखा तो सभी सामान बिखरा पड़ा था। यह देखकर मनोज के

    होश उड़ गए। प्रकाश बहादुर का मोबाइल बंद आया। मनोज ने मामले की जानकारी तत्काल देवदत्त शर्मा को दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी घर पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो देर रात में तीन लोग घर में घुसते हुए दिखे।

    कमरे का लाक तोड़ने में प्रकाश बहादुर भी शामिल दिखा। सभी ने मिलकर घर को खंगाला। डबलबेड, अलमारी आदि से गहने, नकदी व कीमती सामान पर हाथ साफ कर ले गए। मनोज ने प्रकाश बहादुर व अन्य के खिलाफ पुलिस से शिकायत की।

    घरेलू सहायक का पता कर रही पुलिस

    शुरुआती जांच में पता चला है कि पीड़ित ने नौकर को एजेंसी के माध्यम से नहीं रखा था। पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है। एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही चोरों को पकड़कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।