नोएडा में पांच साल की बच्ची से ई-रिक्शा चालक पड़ोसी पर अश्लील हरकत का आरोप, भीड़ ने जमकर की धुनाई
नोएडा सेक्टर 25ए में एक ई-रिक्शा चालक को पांच वर्षीय बच्ची के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। लोगों ने अश्लील हरकत का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। बच्ची के पिता की शिकायत पर पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 25ए स्थित स्पाइस माल के पास डंपिंग ग्राउंड में पड़ोसी की पांच साल की बच्ची संग ई-रिक्शा चालक को सोमवार दोपहर लोगों ने पकड़ लिया। लोगों का दावा है कि आरोपित बच्ची के साथ अश्लील हरकत कर रहा था। लोगों ने पिटाई कर आरोपित चालक को सेक्टर 24 थाना पुलिस के हवाले कर दिया। बच्ची के पिता की शिकायत पर अश्लील हरकत करने व पाक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। बच्ची का मेडिकल कराया है।
मूल रूप से बंगाल का रहने वाला व्यक्ति सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के एक गांव में रहकर ई-रिक्शा चलाता है जबकि उसी के गांव की रहने वाली महिला घरेलू सहायिका है। दोनों परिवार का घर आना-जाना है। महिला अपनी पांच साल की बेटी के साथ सोमवार को काम पर गई थी। व्यक्ति दोनों को ई-रिक्शे से छोड़ने गया था।
महिला ने सेक्टर 25 की कोठी से बेटी को गद्दा देकर ई-रिक्शे से घर छोड़ने के लिए भेजा था। व्यक्ति डंपिंग ग्राउंड के पास शौच करने के लिए रूक गया। बच्ची को भी अपने साथ ले गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वहां पर शौच करते समय बच्ची से अश्लील हरकत कर रहा था, जबकि आरोपित का कहना है कि वह बच्ची को शौच कराने के लिए रूका था। लोगों ने बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का शोर मचा दिया।
इससे मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। कुछ लोगों ने आरोपित को पकड़कर धुन भी दिया। एक युवक ने अपनी बेल्ट से भी पीटा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपित को थाने ले आई। एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों परिवार परिचित हैं। मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।