Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्राइविंग टेस्ट पास करने के लिए महिलाओं और बुजुर्गों को मिलेगा अतिरिक्त समय, परिवहन आयुक्त का आश्वासन

    Updated: Sun, 28 Sep 2025 06:49 AM (IST)

    नोएडा में महिलाओं और बुजुर्गों को ड्राइविंग टेस्ट पास करने के लिए अधिक समय मिल सकता है। परिवहन आयुक्त ने प्रशासनिक निर्णय का आश्वासन दिया। आयुक्त किंजल सिंह ने ड्राइविंग टेस्ट सेंटर और स्क्रैप सेंटर का निरीक्षण किया महिलाओं को परेशानी न हो इसके निर्देश दिए। उन्होंने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में परिवहन विभाग की स्टाल का भी दौरा किया।

    Hero Image
    महिलाओं और बुजुर्गों के लिए ड्राइविंग टेस्ट पास करने के लिए बढ़ सकती है समयसीमा।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। ड्राइविंग टेस्ट पास करने के लिए महिलाओं और बुजुर्गों को अतिरिक्त समय मिल सकता है। परिवहन आयुक्त की ओर से इस मामले में प्रशासनिक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। नवनियुक्त परिवहन आयुक्त पहली बार जिले में आईं तो ड्राइविंग टेस्ट समेत स्क्रैब सेंटर का निरीक्षण किया। ड्राइविंग टेस्ट में महिला और बुजुर्गों को आ रही समस्या के बारे में चर्चा की। स्क्रैब सेंटर में नियमों के पालन को देखकर संतुष्टि व्यक्त की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सेंटर पर सवा तीन मिनट में चार टेस्ट पास करने होते हैं। में महिला और बुजुर्ग कई बार समय कम होने के चलते या हड़बड़ाहट में टेस्ट पास नहीं कर पाते हैं। परिवहन आयुक्त किंजल सिंह ने ड्राइविंग टेस्ट सेंटर का निरीक्षण किया।

    सर्वर रूम में आटोमेटेड रूप से मिलने वाले रिजल्ट की जानकारी हासिल की। सेंटर में टेस्ट के लिए आने वाली महिलाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने के लिए निर्देशित किया। केंद्र प्रभारी योगराज सिंह ने महिलाओं के साथ शालीनता से व्यवहार होने का विश्वास दिलाया।

    यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में परिवहन विभाग की स्टाल का भी परिवहन आयुक्त ने दौरा किया। उनके साथ अपर परिवहन आयुक्त मयंक ज्योति, आरटीओ प्रमोद कुमार सिंह, एआरटीओ डा. सियाराम वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे। नोएडा आरवीएसएफ (रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैप फैसिलिटी) , वाहन स्क्रैप सेंटर , टोयोटा, मारुति का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन डा. उदित नारायण पांडेय, नंदकुमार , अभिषेक कनौजिया समेत अन्य मौजूद रहे।