Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: एंडोस्कोपी से पेट में फंसे घड़ी के सेल को डाक्टरों ने निकाला

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Fri, 13 Jan 2023 09:08 AM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश के नोएडा में एक बच्‍चे ने घड़ी का सेल निगल लिया। डाक्टरों ने एंडोस्‍कोपी के जरिये सेल निकाला। करीब 20 मिनट की मेहनत के बाद डाक्‍टरों को कामयाबी हासिल हुई। अगर समय से सेल नहीं निकाला जाता तो बच्‍चे की जान भी जा सकती थी।

    Hero Image
    एंडोस्कोपी से पेट में फंसे घड़ी के सेल को डाक्टरों ने निकाला

    जासं, नोएडा : सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआइ के डाक्टरों ने घड़ी का सेल निगलने वाले बच्चे के पेट से एंडोस्कोपी के जरिये सेल निकालने में कामयाबी पाई है। गैस्ट्रोएंट्रोलाजिस्ट डा. उमेश शुक्ला का कहना है कि सेक्टर-71 के एक साल से अथर्व ने बुधवार शाम सात बजे गलती से घड़ी के छोटे सेल को निगल लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Crime: घर के बाहर हाईस्कूल के छात्र की पीठ पर चाकू से हमला, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

    सेल निगलते हुए उसकी मां ने देखा। इसके बाद बच्चे को लेकर अस्पताल आई। जानकारी के तुरंत बाद बच्चे का एक्सरे किया गया। पता चला कि बच्चे के पेट में सेल है। एंडोस्कोपी से बच्चे के पेट से सेल निकाला गया है। एंडोस्कोपी में मुंह से पेट तक एक पाइप डाला गया। पाइप से ही सेल बाहर निकाल लिया गया। बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। गुरुवार को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।

    टला जान का खतरा

    गैस्ट्रोएंट्रोलाजिस्ट डा. विग्नेश का कहना है कि करीब 20 मिनट की कड़ी मेहनत से डा. उमेश रेड्डी के साथ मिलकर एंडोस्कोपी से घड़ी के सेल को निकाला। अस्पताल में एंडोस्कोपी का खर्च कर 700 रुपये है। वहीं निजी अस्पतालों में एंडोस्कोपी का खर्च पांच से छह हजार रुपये है। समय पर चीज नहीं निकलने से बच्चे की जान को खतरा हो सकता था।

    Noida Metro: अब स्मार्ट कार्ड में कम से कम 50 रुपये होना जरूरी, तभी मिलेगा मेट्रो स्टेशन में प्रवेश